नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने दम दिखाया है। शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 900.02 अंकों की बढ़त के साथ 59,808.97 अंकों पर पहुंच गया। निफ्टी में 272.50 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 17594.35 अंकों के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।
शुक्रवार को कारोबारी सेशन के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 16 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं यूनियन बैंक के शेयर नौ प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
सकारात्मक वैश्विक रुझानों से बाजार को मिली मजबूती
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान निवेशकों की संपत्ति करीब 3.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। माना जा रहा है कि बाजार की तेजी के पीछे सकारात्मक वैश्विक रुझान और घरेलू कारक दोनों थे। डाऊ जोंस में एक प्रतिशत की तेजी बाद भारतीय बाजार को सकारात्मक रुझान मिले जिससे घरेलू इक्विटी मार्केट हरे निशान पर खुला था बाजार के ज्यादातर सेक्टर्स में खरीदारी दिखी।
बाजार की मजबूती में पीएसयू बैंकों और अदाणी समूह शेयरों में उछाल का योगदान रहा। शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 63 पैसे मजबूत होकर 81.97 के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 17 प्रतिशत का उछाल आया। अदाणी समूह के 10 में से छह शेयरों में शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान अपर सर्किट लगा।