PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा से पहले इंडिया आइडियाज समिट की बैठक होगी। जिसको राज्य सचिव-वाणिज्य सचिव संबोधित करेंगे। USIBC अतुल केशप ने बताया कि सोमवार 12 जून को अमेरिका के राज्य सचिव भारत के समूह से बात करेंगे। इसके अलावा राज्य उप सचिव रिच वर्मा के साथ सत्र आयोजित किया जाएगा। राज्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों को सुनना लाभप्रद होगा।
12 जून से इंडिया आइडियाज समिट का आयोजन
12 जून से अमेरिका में इंडिया आइडियाज समिट का आयोजन शुरू होगा। समिट में अमेरिका के राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन और वाणिज्य सचिव गीना रायमंडो के अलावा बाइडन प्रशासन के अन्य आला-अधिकारी और कॉर्पोरेट खिलाड़ी शामिल होंगे।
अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन का विषय लचीलापन, विश्वास और विकास रखा है। सम्मेलन में यह सुनिश्चित होगा कि भारत और अमेरिका कैसे एक दूसरे के बीच आर्थिक व्यापारों में सिद्धांतों को लागू कर सकते हैं। इसी वर्ष यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) का महत्व भी बढ़ जाता है। सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी के पहले राजकीय अमेरिकी दौरे से पहले आयोजित हो रहा है।
शीर्ष अधिकारियों को सुनना लाभदायक
यूएसआईबीसी अध्यक्ष अतुल केशप ने बताया कि अमेरिका के राज्य सचिव सोमवार 12 जून को हमारे ग्रुप से बात करेंगे। सम्मेलन में कांग्रेसी घटक शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद डिनर का आयोजन किया गया है। सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो, ऊर्जा सचिव डेविड और ऊर्जा मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के सलाहकार अमोस होचस्टीन शामिल होंगे।
केशप ने बताया कि जनरल एटॉमिक ग्लोबल कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी डॉ. विवेक लाल और दक्षिण-पूर्वी एशिया के उप सहायक रक्षा सचिव लिंडसे फोर्ड सहित अन्य अधिकारी भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समृद्धि के लिए बात करेंगे। भारत के अमेरिकी राजदूत तरनजीत सिंह संधू सरकार की तरफ से दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। यूएसआईबीसी की सदस्य कंपनियां तकनीक और प्रबंधन में विश्व में आगे हैं।
अमेरिका जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अध्यक्ष केशप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका आ रहे हैं। उनको अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने निमंत्रण दिया है। जो सिद्ध करता है कि भविष्य में दोनों देश एक साथ रहेंगे। पीएम मोदी की यात्रा से क्या आशा करते हैं, इस सवाल के जवाब में कहा कि इससे दोनों देशों के व्यापारियों के बीच मजबूत संदेश जाएगा। दोनों एक दूसरे के लिए पसंदीदा विकल्प बने हुए हैं। दोनों सरकार निवेशों और व्यापारों को मंजूरी देंगी। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे।