Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान में ही नहीं होगी बल्कि दो अलग-अलग देशों में भी मैच खेले जाएंगे।
इस साल होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्युअल की घोषणा आज कर दी गई है। एशिया कप की मेजबानी केवल पाकिस्तान में नहीं होगी। इसके मैच दो अलग-अलग देशों में भी खेले जाएंगे। यह फैसला एशिया क्रिकेट परिषद (ACC) के चीफ जय शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। जय शाह बीसीसीआई में सचिव का पद संभालते हैं।
एशिया कप टूर्नामेंट कब से
बता दें एशिया कप टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशिया कप टूर्नामेंट के अधिकाश मैच श्रीलंका में होंगे। जबकि पाकिस्तान में एशिया कप के चार मैच ही खेले जाएंगे। एशिया कप टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होंगे।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका में ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत आयोजित होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ( Asian Cricket Council) ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी।
एसीसी ने कहा, यह घोषणा करते हुए हमे खुशी हो रही है कि एशिया कप टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। एशिया कप टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें भाग लेंगी। इन छह क्रिकेट टीमों के बीच कुल 13 एक दिवसीय मुकाबले होंगे।