योगी सरकार द्वारा रामनवमी मनाने के लिये हर ज़िले को एक लाख रुपये दिये जाने को प्रस्ताव का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को इतने रूपये देना चाहिए कि धर्मों के त्यौहार मनाये जा सकें. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए कम से कम एक करोड़ रूपये देने की घोषणा करनी चाहिए। अखिलेश ने कहा कि एक लाख रूपये में क्या होगा।
त्योहारों पर मिले फ्री गैस सिलेंडर
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार को त्योहारों पर फ्री सिलेंडर देने की शुरुआत इसी रामनवमी से करनी चाहिए। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि पर प्रदेश के सभी ज़िलों के मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण पाठ कराने के आदेश जारी किये हैं जिसके लिये सभी जिलाधिकारियों को इन आयोजनों के लिए एक लाख रुपये दिये जाएंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित होंगे उन कार्यक्रमों के फोटो संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
संतों ने की सराहना
अखंड रामायण पाठ के आयोजनों में महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता जिला प्रशासन को विशेष रूप से सुनिश्चित करानी होगी. सभी जिलाधिकारियों को सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि वो अपने जिले में चयनित देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन कर लें. योगी सरकार के इस आदेश से संतों में खुशी का माहौल है. यूपी सरकार के फैसले की हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने जमकर प्रशंसा की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का यह एक सराहनीय कदम है.