- आर्मी इंटेलिजेंस ने मेरठ में पकड़ा फर्जी फौजी
- खुद को बताता था 22 पंजाब रेजीमेंट का जवान
मेरठ। एक ओर जहां युवा देश की सेवा करने के लिये सेना की वर्दी पहनते हैं वहीं एक युवक ने शादी करने के लिये सेना की वर्दी फर्जीवाड़ा कर पहन ली। खुद को 22 पंजाब रेजीमेंट का जवान बताने वाले फर्जी फौजी को आज आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इंचैली थाना पुलिस के साथ मिलकर पकड़ लिया। सेना युवक से पूछताछ कर रही है।
सूत्रोें के अनुसार आर्मी इंटेलिजेंस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि एक युवक खुद को सेना का जवान बताते हुए मसंूरी गांव में किराये पर रह रहा है। आर्मी इंटेलिजेंस कई दिनों से लगातार उस युवक पर नजर रखे हुई थी। खुद को 22 पंजाब रेजीमेंट का जवान बताने वाला युवक सात महीने से मसूरी गांव में राजेन्द्र के घर पर किराये पर रह रहा था।
वर्दी पहन कर गांव में घुमने वाला युवक लोगों पर सेना का रौब गालिब करता था। रविवार को आर्मी इंटेलिजेंस और इंचैली पुलिस ने फर्जी फौजी को पकड़ कर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पूछताछ में युवक न अपना नाम संजय निवासी मोदीनगर भूपेंद्र पुरी गली नंबर 4 बताया।
संजय ने बताया कि वह शादी करना चाहता था। सेना के प्रति लोगों में मन में इज्जत देखकर उसने फौजी का रूप रखने की सोची। मसूरी गांव में किराये पर रहकर वह अच्छी सी लड़की देख शादी कर लेता। मगर यह ख्वाब पूरा होने से पहले ही वह धरा गया।
संजय के पास से दो कैप, दो बेल्ट, दो नेम प्लेट, दो आर्मी की शर्ट पैंट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। सूत्रोें के अनुसार आर्मी इंटेलिजेंस युवक की बातों में सच्चाई की जांच करते हुए हर संभावना को खंगाल रही है। मोबाइल फोन से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने की संभावना जताई जा रही है।