समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान की पहचान उनके बयानों को लेकर जानी जाती है, वो हर मौके पर मीडिया के सामने अपने कटाक्ष भरे हमले विरोधियों पर करते रहते हैं लेकिन मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे आजम खान मीडिया के कैमरों के सामने एक नया रूप देखने मिला। वो मीडिया के सामने मूक-बघिर बन गए, अदालत से बाहर निकलने के बाद मीडिया ने हमेशा की तरह उन्हें घेर लिया लेकिन उन्होंने बिलकुल चुप्पी साध ली और इशारों में इंकार करते रहे, यहाँ तक कि जब उनको ज़्यादा घेरने की कोशिश की तो उन्होंने अपने मुझ पर हाथ रख लिया।
मीडिया की हर कोशिश हुई नाकाम
दअसल आज़म खान दिखाना चाह रहे थे कि मीडिया चाहे जितनी कोशिश कर ले वो अपना मुंह नहीं खेलेंगे। बता दें कि एमपी एमएलए कोर्ट से बाहर निकलने पर आज़म खान से पत्रकारों ने लगभग दो घंटे तक उन्हें घेरे रखा मगर वो अपने मुंह पर हाथ रखे रहे, मीडिया ने हर तरह से अपने प्रयास किये कि आज़म खान कुछ तो बोलें लेकिन सपा नेता टस से मस नहीं हुए और अपनी कार की तरफ आगे बढ़ते रहे. हाँ इस बीच उन्होंने उस वकील पर ज़रूर कोई कमेंट किया जो उनकी वीडियो बना रहा था. इसके बाद आज़म खान अपनी कार में बैठकर रामपुर के लिए रवाना हो गए.
2008 में दर्ज हुआ था मुकदमा
बता दें कि आजम खान आज 2008 में मुरादाबाद के छजलैट थाने में दर्ज एक मुकदमे की तारीख पर पेशी के लिए पहुंचे थे. 2008 में थाना छजलेट में कार से हूटर उतारने पर वो धरने पर बैठ गए थे जिसकी वजह से हरिद्वार हाईवे पर जाम लग गया था और उनपर मुकदमा दर्ज कराया गया था. आजम खान समेत कई और सपा नेताओं पर सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.