टेक डेस्क। WhatsApp Location Sharing Feature – WhatsApp बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए आए दिन फीचर जोड़ता रहता है, इन्ही में से एक है लोकेशन शेयरिंग। बता दे WhatsApp Location Sharing दो तरीकों से होता है, जिसमें करेंट लोकेशन और लाइव लोकेशन शामिल है। करेंट लोकेशन में यूजर्स अपने वर्तमान लोकेशम को एक पर्सनल कॉन्टेक्ट या ग्रुप में भेज सकता है , वही लाइव लोकेशन में यूजर्स एक निश्चित समय सीमा के लिए लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
वॉट्सऐप करेंट लोकेशन (WhatsApp Current Location Sharing Feature)
करेंट लोकेशन को शेयर करने के लिए आप उस कॉन्टेक्ट या ग्रुप की चैट विंडो खोलें, फिर अटैचमेंट आइकन से ‘लोकेशन’ को चुनें। अब सबसे उपर सर्च विकल्प पर टैप करे, फिर अपना नाम डालें और संपर्क या समूह को एक्सेस देने के लिए सेंड पर टैप करें। जब रिसीवर इसे टैप करेगा तब वे Google Maps पर डायरेक्ट होगा और लोकेशन के लिए डायरेक्शन ले सकता है।
वॉट्सऐप लाइव लोकेशन (WhatsApp Live Location Sharing Feature)
वॉट्सऐप लाइव लोकेशन से आप कॉन्टेक्ट के साथ अपना रीयल-टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं। अपने जिसके साथ आपने अपना लाइव स्थान शेयर किया है वे वास्तविक समय में आपका लाइव लोकेशन देख पाएंगे। साथ ही सेंडर अपनी लोकेशन शेयरिंग की अवधि पर नियंत्रण कर सकता है और जब चाहे रोक सकता है।
WhatsApp Location Sharing Feature एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, जिन लोगों के साथ आपने अपना लाइव स्थान साझा करेंगे वे ही इसे देख पाएंगे।