Weather News: आज सोमवार को उत्तरी भारत के अधिकांश राज्यों का मौसम अचानक से बदल गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के साथ गरज के साथ छीटें पड़ने और आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला है। सोमवार सुबह हिमाचल और उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से ठंड ने दस्तक दे दी है। यूपी सहित अन्य राज्यों के कई जिलों में हुई बारिश से मौसम में अचानक बदलाव आया है। मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं इसके कारण पूरे क्षेत्र में बारिश और आंधी के आसार हैं। आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है।
हिमाचल और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी
हिमाचल में कुल्लू, लाहौल, धर्मशाला,किन्नौर और चंबा की ऊंची चोटियां सफेद चादर से ढक गईं है। शिमला के नारकंडा के पास हाटू पीक, सिरमौर के चूढ़धार और मंडी शिकारी देवी में हिमपात हुआ। उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर सहित केदारपुरी और बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात लगातार हो रहा है। जबकि निचले इलाकों गोपेश्वर, जोशीमठ, नंदानगर, पोखरी और पीपलकोटी में तेज हवा के साथ बारिश और कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई।
बारिश का यलो अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया। मौसम केंद्र की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने और आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
दिन में छाया अंधेरा…बारिश के साथ सर्द हवाओं से ठिठुरे लोग
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज गर्जना हो रही है। बारिश के बीच अचानक राजधानी देहरादून में अंधेरा छा गया। वाहनों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी।
हरियाणा में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश
हरियाणा के फतेहाबाद में आज सोमवार सुबह मौसम ने करवट बदली। पहले तेज आंधी और फिर गर्जना के साथ बिजली चमकी। कुछ देर में जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में 15 एमएम बारिश हो गई। इससे जहां शहर में जलभराव हो गया। वहीं, अनाज मंडियों में खुले में रखी धान फसल पानी में सराबोर हो गई। पंजाब के लुधियाना में सुबह सात बजे ऐसे बादल छाए कि लगा रात हो गई। काले बादलों के साथ-साथ तेज हवाएं और आंधी चली। इसमें सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई। इसके बाद तेज बारिश और साथ चलती ठंडी हवाओं ने तापमान में भारी गिरावट ला दी है। इसके अलावा मोगा, मुक्तसर, नवांशहर, जालंधर और फरीदकोट में भी बरसात हुई।
पश्चिमी यूपी में मौसम ने ली करवट
पश्चिमी यूपी में मौसम ने ली करवट, सहारनपुर में ओलावृष्टि, मेरठ-बिजनौर सहित कई जिलों में बारिश से मौसम बदल गया। यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मेरठ सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश हुई। इसके साथ पमान में गिरावट आ गई और नवरात्र से गुलाबी ठंड शुरू हो गई। मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश से तापमान में कमी आई है। सहारनपुर जनपद में ओलावृष्टि हुई। बिजनौर में तेज बारिश हुई तो मुजफ्फरनगर में बारिश जारी है। मेरठ में सुबह से धूल भरी तेज आंधी के साथ दिन में अंधेरा छा गया और शहर व देहात समेत सभी जगह बूंदाबांदी हुई।