निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम का आज एलान कर दिया है जिसके मुताबिक 544 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा। दिलचस्प बात ये है कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए चुनाव को निर्वाचन आयोग सभी सातों चरणों में कराएगा। निर्वाचन आयोग ने सातों चरण के लिए सीटों का एलान कर दिया है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल, 26 अप्रैल,7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान कराने का एलान किया है.
निर्वाचन आयोग के घोषित प्रोग्राम के मुताबिक उत्तर के लिए पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोट पड़ेंगे, दूसरे चरण वाली लोकसभा सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा का नाम है. तीसरे चरण संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली में वोटिंग होगी, चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में मतदान होगा, पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा का नाम है, छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में वोट डाले जायेंगे और सातवें व अंतिन चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज का नाम शामिल है।
पहले दौर का नोटिफिकेशन- 20 मार्च, नामांकन खत्म- 28 मार्च, नामांकन की स्क्रूटनी- 30 मार्च, नामांकन वापसी- 2 अप्रैल और मतदान- 19 अप्रैल को होगा.
दूसरे दौर का नोटिफिकेशन- 28 मार्च को, नामांकन खत्म- 4 अप्रैल, स्क्रूटनी- 5 अप्रैल, नाम वापसी- 8 अप्रैल और मतदान- 26 अप्रैल को कराया जायेगा.
तीसरे राउंड के लिए नोटिफिकेशन- 12 अप्रैल को जारी होगा, नामांकन की अंतिम तारिख- 19 अप्रैल, स्क्रूटनी- 20 अप्रैल, नाम वापसी- 22 अप्रैल और वोटिंग – 7 मई को कराइ जाएगी।
इसी तरह चौथे नोटिफिकेशन का 18 अप्रैल को, नामांकन खत्म- 25 अप्रैल, स्क्रूटनी- 26 अप्रैल, नाम वापसी- 29 अप्रैल और मतदान- 13 मई को।
पांचवें चरण का नोटिफिकेशन- 26 अप्रैल को, नामांकन खत्म- 3 मई, स्क्रूटनी- 4 मई, नाम वापसी- 6 मई और मतदान- 20 मई को कराया जायेगा।
छठे दौर का नोटिफिकेशन- 29 अप्रैल को, नामांकन की अंतिम तिथि – 6 मई, स्क्रूटनी- 7 मई, नामा वापसी- 9 मई और मतदान- 25 मई को होगा.
सातवें और अंतिम चरण का नोटिफिकेशन-7 मई को, नॉमिनेशन की आखरी तारीख -14 मई, स्क्रूटनी- 15 मई, नामांकन वापसी- 17 मई और मतदान- 1 जून को