निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया. लगभग 45 दिनों तक चलने वाली मतदान की इस प्रक्रिया को सात हिस्सों में बांटा गया, यानी सात चरणों में चुनाव होंगे जैसी कि पिछली बार हुआ था. मतलब चुनाव प्रचार के लिए नेताओं को या फिर किसी ख़ास नेता को भरपूर समय एकबार फिर मिलेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त का प्रेस कांफ्रेंस में अपराधियों को लेकर खास ध्यान दिखा। उन्होंने कहा कि राजनीती से अपराधियों का दखल बंद होना चाहिए इसलिए इसबार राजनीतिक पार्टियों को अपराधियों को टिकट देने से पहले सोचना होगा क्योंकि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक राजनीतिक पार्टियों को ये बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को टिकट क्यों दिया.
CEC राजीव कुमार के मुताबिक राजनीतक पार्टियों को इसके लिए अखबारों में विज्ञापन जारी बताना होगा कि किसी अपराधी को उन्होंने टिकट क्यों दिया और ऐसा उसे एकबार नहीं बल्कि तीन बार करना होगा यानि तीन बार अख़बारों में इसके लिए विज्ञापन देना होगा और बताना हो कि हमने इसलिए उसे टिकट दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पिछले एक साल में कराये गए करीब 11 चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुए. फेक न्यूज और अफवाहों पर पर एक्शन लेने की कार्रवाई बढ़ी है.
CEC ने कहा कि खून-खराबे और हिंसा चुनाव में कोई जगह नहीं है. चुनावी हिंसा की हर घटना पर हमारी पैनी नज़र होगी और हम त्वरित कार्रवाई करके सख्त एक्शन लेंगे। रयूमर फैलाने वालों पर चुनाव आयोग कार्रवाई भी करेगा और किसी भी माध्यम से फेक न्यूज चलाने वालों पर एक्शन लिया जाएगा. राजीव कुमार ने कहा कि ख़बरों का फैक्ट चेक होगा और आयोग सच और झूठ की जानकारी भी मतदातों को देगा. निर्वाचन आयोग प्रमुख ने सभी राजनीतिक दलों को धार्मिक टिप्पणी करने से बचने की अपील की है.