Asia Cup, IND vs PAK: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आज कोलंबो में बड़ी पारी खेली। विराट कोहली की आज इस पारी ने साबित कर दिया कि कोलंबो के इस पिच के प्रति उनका रोमांस बरकरार है। विराट कोहली ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली।
अपने वनडे करियर का 47वां शतक जमाया
कोहली ने बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आज भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और भारत क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ डाला। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आज गजब की उपलब्धि हासिल की। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (122*) ने आज सोमवार एशिया कप के सुपर फोर मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 47वां शतक जमाया। विराट ने आज बल्लेबाजी करते हुए रिकार्डस का अंबार लगा दिया। विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर के 13,000 रन पूरे किए।
विराट कोहली का कोलंबो से लव अफेयर जारी रहा। जहां वो एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे। कोहली ने 94 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 12वीं बार साल में 1000 या अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने में सफल रहे हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा सालों में 1,000 या अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। क्रिकेट में सबसे अधिक साल में 1,000 या सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।
सचिन तेंदुलकर ने 16 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 या अधिक रन बनाए। विराट कोहली ने इस मामले में एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा दिया है। धोनी और द्रविड़ दोनों ने 11-11 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 या ज्यादा रन बनाए थे।
पाक के खिलाफ विराट को रूतबा कायम
विराट कोहली मल्टी-नेशनल इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ 1000 या अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इस मामले में विश्च के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अव्वल हैं। तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मल्टी नेशनल इवेंट्स में 1322 रन बनाए हैं।
कोहली को कोलंबो से प्यार
विराट कोहली ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में लगातार चौथा वनडे शतक जमाया। क्रिकेट के एक मैदान में लगातार चार शतक जमाकर कोहली ने दक्षिण अफ्रीफा के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला की बराबरी की है। अमला ने सेंचुरियन में लगातार चार वनडे शतक जमाए हैं।