depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Ind Vs Wa Live: दूसरे अभयास मैच में बल्लेबाज़ नाकाम, टीम इंडिया को मिली हार

स्पोर्ट्सInd Vs Wa Live: दूसरे अभयास मैच में बल्लेबाज़ नाकाम, टीम इंडिया...

Date:

विश्व कप से पहले तैयारी मैचों के तहत टीम इंडिया ने आज पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच को बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन की बदौलत 36 रनों से गँवा दिया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान के एल राहुल ही अच्छी बल्लेबाज़ी कर सके. राहुल ने 74 रन बनाये, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। सोमवार को खेले गए पहले अभ्यास मैच में भारत को 13 रनों से कामयाबी मिली थी.

राहुल के बाद सबसे ज़्यादा रन हार्दिक पंड्या के बल्ले से निकले, पंड्या 17 रनों की पारी खेली, मैच में कप्तानी राहुल ने की हालाँकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फील्डिंग ज़रूर की मगर वो बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतरे. राहुल के साथ पारी शुरू करने उतरे पंत एक बार नाकाम रहे। जेसन बेहरनडॉर्फ़ की गेंद को उड़ाने के चक्कर में वो अपना विकेट गँवा बैठे। भारत का शीर्ष क्रम उछाल भरी पिच पर परेशान नज़र आया। लैंस मॉरिस ने अच्‍छी गेंदबाज़ी की और दीपक हुड्डा का विकेट चटकाया। पंड्या युवा बायें हाथ के स्पिनर हेमिश मकेंज़ी की गेंद पर आउट हुए और भारत का स्‍कोर तीन विकेट पर 58 रन हो गया। राहुल एक सिरा थामे हुए थे और स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे मगर उन्हें किसी का साथ नहीं मिल रहा था, ज़रूरी रन रेट भी तेज़ी से बढ़ रहा था। आखिरकार उनका धैर्य जवाब दे गया, 18वें ओवर में बेहरनडॉर्फ़ पर छक्‍का लगाकर आक्रामक अंदाज़ अपनाया, अगले ही ओवर में राहुल के आउट होते ही भारत के लिए मैच में संभावना ख़त्‍म हो गई थी।

इससे पहले वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया XI ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज़ी की, हालाँकि बीबीएल स्‍टार जॉश फ़‍िलिपे को अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में ही आउट कर दिया। रविचंद्रन अश्विन छठे ओवर में गेंदबाज़ी करने आए और डार्सी शॉर्ट और निक हॉब्‍सन ने उन पर आक्रमण करके 110 रनों की साझेदारी पूरी की।

हॉब्‍सन अपनी 41 गेंद की पारी में लाजवाब दिखे और उन्‍होंने स्पिनरों को आड़े हाथों लिया। लेकिन जैसे ही अश्विन लय में आए उन्‍होंने विकेट लेना शुरू किया। उन्होंने लगातार दो गेंद पर ऐश्‍टन टर्नर और सैम फ़ैनिंग के विकेट लिए। पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले फ़ैनिंग रिवर्स स्‍वीप लगाने के चक्‍कर में आउट हुए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आखरी घंटे की बिकवाली ने शेयर बाज़ार से छीन ली बड़ी बढ़त

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त...

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...

अब अमरीका भी पियेगा अमूल दूध

देश की अग्रणी मिल्क ब्रांड अमूल का दूध अब...