गुजरात चुनाव को नयी धार देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नवसारी जिले में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला, चुनाव भले ही गुजरात का है मगर भाजपा नेता ने मुद्दा कश्मीर का उठाया. अमित शाह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को कश्मीर से जुड़े मुद्दों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर समस्या का हल करने का श्रेय नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है. अमित शाह आज गुजरात में बीजेपी की गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखानेपहुंचे थे. इस मौके पर आयोजित जनसभा में उन्होंने राम मंदिर की भी चर्चा की। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा पर तंज कसती थी लेकिन देखिये अब भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है.
अमित शाह ने कहा कि कश्मीर का मसला कांग्रेस ने लटका रखा था, नेहरू जी के ज़माने से चली आ रही कश्मीर की समस्या को प्रधानमंत्री मोदी ने एक झटके में अनुच्छेद 370 हटाकर सुलझा दिया। क्योंकि पूरा देश चाह रहा था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया जाए, उसका विशेष दर्जा हटाकर उसे देश में पूरी तरह विलय किया जाय. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने पिछले गुजरात दौरे में कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए उसके लिए नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराया था.
राम मंदिर पर बोलते हे अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा पर यह लोग लगातार तंज़ कसते थे नारा लगाकर भाजपा को चिढ़ाने की कोशिश करते थे कि मंदिर वहीँ बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएँगे। लेकिन लोगों ने देख लिया कि भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा किया। आज अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है. हालाँकि गुजरात में 27 वर्षों से भाजपा का शासन है फिर भी अमित शाह ने कांग्रेस शासन की बात करते हुए कहा उनके काल में गुजरात में कर्फ्यू लग्न आम बात होती थी लेकिन मोदी जी के आने के बाद सारी स्थितियां बदल गयी, आज हर कोई गुजरात में शांति से रह रहा है और विकास का आनंद ले रहा है.