depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Asia Cup IND vs PAK Update: PAK को मिला 357 रन का लक्ष्य, विराट-राहुल की सेंचुरी

नेशनलAsia Cup IND vs PAK Update: PAK को मिला 357 रन का...

Date:

IND vs PAK Cricket Score Latest Update: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर फोर मैच बारिश से बाधित रहा है। कल रविवार को खेल पूरा नहीं हो सका। भारतीय टीम के 24.1 ओवर के बाद बारिश बाधा बनी तो तो आज रिजर्व डे पर मैच शाम 4.40 बजे शुरु हुआ। भारत ने 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित 50 ओवर में 356 रन कूट डाले। विराट और राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर रन बटोरे।

122 रन विराट कोहली और 111 रन लोकेश राहुल ने बनाए

भारत ने पाकिस्तान के सामने 50 ओवर में 357 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे अधिक 122 रन विराट कोहली और 111 रन लोकेश राहुल ने बनाए। दोनों भारतीय बल्लेबाज शतक लगाकर नाबाद रहे हैं। इन दोनों से पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए थे। पाकिस्तान के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी को एक-एक विकेट ​मिला है।

विराट कोहली ने 84 गेंद में शतक पूरा किया। वनडे में विराट का ये 47वां शतक है। वहीं, कोलंबों के मैदान में लगातार चौथी पारी में उन्होंने शतक लगाया। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। राहुल के साथ उन्होंने 200 रन की साझेदारी पूरी की। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 330/2 था।

विराट के वनडे में 13000 रन पूरे

विराट कोहली ने वनडे में अपने 13000 रन पूरे किए हैं। वह सबसे कम पारियों में 13000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
लोकेश राहुल ने 100 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने दमदार वापसी करते हुए जानदार पारी खेली है। राहुल ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। वनडे में यह उनका छठा शतक है। दोनों ही बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए। दोनों ने टीम इंडिया को 350 रन के पार पहुंचा दिया।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कियारा-सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आने वाला है नया मेहमान

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने एक दिल को...

दलाल स्ट्रीट में ब्लड बाथ, 8.8 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

सेंसेक्स और निफ्टी में 28 फरवरी को करीब 2...

डेंटिस्ट की सलाहः Oral Hygiene के सही तरीके Dentist Day के अवसर डेंटिस्ट की सलाह

दैनिक दिनचर्या बनाए रखना, ब्रश करने की उचित तकनीक...