उत्तराखंड में दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी हैं। प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल किए जा रहे हैं। भाजपा ने चमोली जिले की बद्रीनाथ विधानसभा सीट और हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बद्रीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है।
बता दें कि भाजपा ने दावेदारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था और देर रात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। बद्रीनाथ और मंगलौर में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षक तैनात किए थे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से राय लेने के बाद 3 नामों का पैनल केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा गया था। इनमें से बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी घोषित किया गया है। दोनों सीटों पर भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है।
उधर लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव हारने वाली कांग्रेस पार्टी में नए हौसलों के साथ उपचुनावों में उतरने की योजना बना रही है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भले ये उपचुनाव हों लेकिन कांग्रेस पार्टी इन्हें बड़ी गंभीरता से लेगी और दोनों सीटों को जीतने के लिए पूरा ज़ोर लगा देगी।