लखनऊ: कश्मीरी हिंदूओं का पलायन और 1990 के दौरान उनके साथ हुए उत्पीड़न को दर्शाती फिल्म दि कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री करने की मांग तेज होने लगी है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश इकाई ने फिल्म को पूरे देश में टैक्स फ्री करने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि आप फिल्म कश्मीरी हिंदू पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके पलायन के बारे में है। उनका दावा है कि 1990 के दौरान कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न किया गया था। यह फिल्म उस दौर की सत्य घटनाओं को सामने लाती है। उन्होंने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार से इस को पूरी तरह से टैक्स फ्री करने की मांग की है।
Read also: सतपाल महाराज ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का दिया सुझाव
हिंदू महासभा ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को बधाई दी है। महासभा का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की समस्याओं को दुनिया के सामने रखकर विवेक अग्निहोत्री ने आंखें खोलने का काम किया है। इससे हिंदू समाज जागृत होगा। हिंदू महासभा का कहना है कि इस दौर में भी अगर जागृत नहीं हुए तो आने वाले समय में भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा।
Read also: संवेदनाओं को झकझोर देगी ‘द कशमीर फाइल्स’ The Kashmir Files
महासभा के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी का कहना है कि पूरे देश के महज 700 सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई है। ऐसे में इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें इसके लिए हिंदू महासभा प्रचार-प्रसार और आम लोगों के बीच में अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस फिल्म के माध्यम से भारतीय सिनेमा के उन निर्देशकों के मुंह पर तमाचा जड़ा है जिन्होंने अभी तक सनातन धर्म का मजाक अपनी फिल्मों के माध्यम से बनाया है। बॉलीवुड के ज्यादातर निवेशकों ने सनातन धर्म को नीचा दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में बॉलीवुड में विवेक अग्निहोत्री जैसे निर्देशकों का होना अनिवार्य है।