समाजवादी पार्टी आलू किसानों को बड़ा मुद्दा बनाना चाह रही है, सपा के सभी बड़े नेता अपने बयानों और भाषणों में आलू किसानों की समस्याओं को लेकर ही बाते कर रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी आज आलू किसानों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. आज उन्होंने अपने ट्वीट में आलू को सरकार बदलने का हथियार बताया है. वहीँ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भी आलू खरीद के दामों को लेकर तुकबंदी करते हुए खरीद दर को नाकाफी बताया है.
पांच बिंदुओं में गिनाईं आलू किसानों की समस्याएं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में आलू किसानों की समस्याओं को पांच बिंदुओं में दर्शाते हुए आलू किसानों की समस्याओं को गिनाया है . उन्होंने लिखा कि आलू की लागत का लगातार बढ़ रही है, दाम कम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल हो गयी है. आलू भण्डारण के लिए किसानों को टोकन नहीं मिल रहे हैं, रात रात भर आलू किसान कोल्ड स्टोरेज के बाहर अपनी रातें बिता रहे हैं. योगी सरकार किसानों की MSP की मांग को मान नहीं रही है और अपनी मनमानी कर रही है. अपनी बात के अंत में अखिलेश यादव ने दावा करते हुए लिखा कि अबकी बार आलू बदल देगा सरकार।
शिवपाल ने भी सरकार को बनाया निशाना
वहां शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को निशाना बनाते हुए लिखा कि योगी सरकार द्वारा 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का आदेश नाकाफी है. शिवपाल ने लिखा, आलू किसान 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीद रहा है ऐसे में यह समर्थन मूल्य उसके लिए एक मजाक ही है. सपा महासचिव ने मांग की कि भाजपा सरकार को आलू की खरीद 1500 रुपये प्रति पैकेट की न्यूनतम दर से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार कम से कम आलू किसानों को उनकी लागत तो दिलवा दे.