नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां की तबीयत रविवार रात अचानक खराब हो गई। आजम खां को गंभीर हालात में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने बताया कि आजम खां रविवार की रात अपने आवास पर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को सिंबल दे रहे थे।
इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले स्थानीय डॉक्टर ने उनको देखा। इसके बाद अब्दुल्ला आजम समेत परिवार के अन्य लोग उन्हें दिल्ली ले गए। जहां उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि डॉक्टर्स ने बताया है कि उनके पैर का जो ऑपरेशन हुआ था उसमें इन्फेक्शन बढ़ रहा है। साथ ही हर्निया की भी शिकायत है।
बता दें कि आजम खां इस समय जमानत पर चल रहे हैं। जेल में रहने के दौरान भी उनकी हालत काफी खराबा हुई थी। आजम खां कोविड—19 से भी पीड़ित हो चुके हैं। जिसके बाद से वो अक्सर बीमार ही रहते हैं।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता Azam Khan की अचानक तबियत खराब, दिल्ली में भर्ती
Date:
