‘रन फाॅर जी-20’ वाॅकाथन के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेरा मेरा की सोच बहुत छोटी होती है, जी-20 की अध्यक्षता करने के साथ भारत के पास सारी दुनिया को एक मानने की सोच को उजागर करने का अवसर आया है। बता दें कि क्रमानुसार भारत को इस बार जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला है. इस मौके को केंद्र और राज्यों की भाजपा सरकारें एक इवेंट और उपलब्धि के रूप में मनाने जा रही हैं. इसी कड़ी में आज ‘रन फाॅर जी-20’ वाॅकाथन के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
G-20 देशों का नेतृत्व करना हमारे लिए गौरव की बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि G -20 दुनिया के वो 20 बड़े देश हैं, दुनिया के 75 प्रतिशत व्यापार तथा 85 प्रतिशत जी0डी0पी0 पर अधिकार है और अब इन 20 बड़े देशों का नेतृत्व आज भारत को प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी इन 20 देशों में निवास कर रही है। इन 20 देशों का दुनिया के 90 प्रतिशत इनोवेशन, रिसर्च तथा पेटेन्ट पर अधिकार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 20 देशों का नेतृत्व करना हमारे लिए गौरव की बात है।
यूपी के चार शहरों में होना है जी-20 की 11 बैठकों का आयोजन
बता दें कि उत्तर प्रदेश के चार जनपदों लखनऊ, वाराणसी, आगरा तथा गौतमबुद्ध नगर में जी-20 की 11 बैठकों का आयोजन होना है, उसी को देखते हुए रन फाॅर जी-20 वाॅकाथन का आयोजन किया रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के इन 75 वर्षों में देश ने विकास की जिन नई ऊंचाईयों को छुआ है, आप लोग उसे आतिथ्य सेवा के भाव के साथ सबके सामने प्रस्तुत करें। लखनऊ में 13 से 15 फरवरी के बीच होने वाले आयोजन में उत्तर प्रदेश की तकनीकी दृष्टि से हासिल की गयी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक अवसर हमारे सामने है। हमें यहां आने वाले अतिथियों के स्वागत का अवसर प्राप्त होगा। कि उत्तर प्रदेश में 10 से 12 फरवरी के बीच यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी भी हो रही है।