depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

VI Network: वोडाफोन आइडिया के ग्राहक नेटवर्क की समस्या से परेशान, आए दिन आ रही शिकायतें

उत्तर प्रदेशVI Network: वोडाफोन आइडिया के ग्राहक नेटवर्क की समस्या से परेशान, आए...

Date:

Vodafone Idea network: यूपी में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को नेटवर्क की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को VI नेटवर्क की समस्या से सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में जिन लोगों के पास वीआई का कनेक्शन है उनका कहना है कि आए दिन नेटवर्क की परेशानी आती है। जिसके चलते उनको काफी परेशानी होती है।

नेटवर्क के चलते सरकारी योजनाओं से संबंधित जो मैसेज मोबाइल पर आते हैं वो समय से नहीं मिल पाते। मेरठ के गढ़ रोड स्थित गांव नगला कबूलपुर के मुनीष शर्मा का कहना है कि उनके पास पहले आइडिया का सिम था। जब आइडिया और वोडाफोन कंपनी एक हुई तो उनको कंपनी ने आफर दिया। जिसके चलते उन्होंने वीआई की सेवाएं स्वीकार की। उनका कहना है कि पिछले तीन महीने से उनको नेटवर्क की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है।

उनका मोबाइल नंबर सभी सरकारी योजनाओं और आधार में रजिस्टर्ड हैं इस कारण से इसको बदल भी नहीं सकते। कई बार वीआई आफिस जाकर शिकायत की लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर मेरठ शहर फूलबाग कालोनी निवासी सरकारी अध्यापिका रंजना का भी यहीं कहना है।

रंजना के मुताबिक वीआई नेटवर्क की बड़ी पुअर सर्विस है। अध्यापिका रंजना ने बताया कि उनके पास पहले एयरटेल का कनेक्शन था। वीआई का प्लान आया तो उन्होंने अपना नंबर वीआई में पोर्ट करवा लिया। कुछ दिन तो नेटवर्क ठीक रहा। लेकिन उसके बाद तो अब हर दिन नेटवर्क की परेशानी रहती है। वोडाफोन आइडिया नेटवर्क में हर रोज दिक्कत रहती है। रंजना का कहना है कि वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क पर खराब कॉल और डेटा कनेक्टिविटी की शिकायत रहती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related