Uttarakhand News: उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग लड़की को भगाने की घटना के बाद समुदाय विशेष के खिलाफ जगह-जगह विरोध हो रहा है। समुदाय विशेष के लोग अपने घरों में ताला लगाकर भूमिगत हो गए हैं। वहीं विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने परिवार सहित शहर छोड़ दिया है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद सारा सामान समेट कर देहरादून भाग गए हैं।
भाजपा नेता गुलशन अपनी पत्नी गुलशाना व चार अन्य सहयोगियों के साथ दुकान खाली करते दिखाई दिए। उनके साथ छह अन्य लोगों ने अपनी दुकानें खाली कर दी है। भाजपा नेता की पत्नी का कहना है कि वो अपनी मर्जी से दुकान खाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने यहां का माहौल ख़राब किया। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
नाबालिग को भगाने की घटना के विरोध में दो दिन से उत्तरकाशी में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक मुख्यालय के व्यापारियों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया है। इसी के साथ बाहरी व्यापारियों को 15 दिन के भीतर दुकानें खाली कर उत्तरकांशी से बाहर चले जाने को कहा है। अगर बाहर के लोग दुकान खाली कर नहीं जाते हैं तो इसके बाद भवन मालिको से दुकानें खाली करवाई जाएगी।
प्रदर्शनकारी आज भटवाड़ी के मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में एकत्र हुए। जिसमें विभिन्न संगठन के लोग शामिल थे। सभी ने एकत्र होकर रैली निकाली और बाजार बंद करवाए। इस समय उत्तरकाशी से विशेष समुदाय के लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। उत्तरकाशी के लोगों का आरोप है कि बाहर से आए विशेष समुदाय के लोग माहौल खराब कर रहे हैं। जिसके उनके परिवार की बहू बेटियां असुरक्षित हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नाबालिग बेटी की बरामदगी नहीं हुई तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे। पुलिस नाबालिग लड़की को बरामद करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है।