कराची। पाकिस्तान में हिंदू नाबालिग लड़की को अगवा कर धर्मांतरण का मामला आया है। घटना सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले के नौकोट की है। 17 वर्षीय हिंदू लड़की 15 फरवरी को छोटे भाई के साथ सब्जी खरीदने के लिए गई थी। इसी दौरान उमरकोट निवासी रऊफ उसको जबरदस्ती लड़की को उठा ले गया।
पुलिस बोली अपनी मर्जी से गई लड़की
लड़की के पिता रमेश भील ने बताया, नौकोट पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि लड़की अपनी मर्जी से गई होगी, इसलिए अपहरण का मामला दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह इंतजार करना होगा।
धर्मांतरण की पुष्टि की
नौकोट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के अनुसार, लड़की ने इस्लाम कुबूल करने की पुष्टि की और कहा कि वह उमरकोट के समंदखाला में रऊफ के परिवार के साथ है। आमतौर पर ऐसे मामलों में आरोपी किसी लड़की पर दबाव डालकर धर्मांतरण कुबूल करा लेते हैं। जबकि लड़की को अधिकारियों के सामने नहीं लाया जाता है।
पुलिस ने रिपोर्ट के लिए कराया इंतजार
लड़की के पिता ने कहा, 19 फरवरी को नौकोट पुलिस ने फिर उसे बुलाया और 18 फरवरी के सर्टिफिकेट की कॉपी दी। जिसमें लिखा कि लड़की ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लड़की का नाम बदल दिया गया है।