Accident: सड़क हादसे में बाल बाल बचे अखिलेश, काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं

उत्तर प्रदेशAccident: सड़क हादसे में बाल बाल बचे अखिलेश, काफिले की गाड़ियां आपस...

Date:

हरदोई में एक शादी समारोह में जाते हुए आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। हालाँकि इस सड़क हादसे में अखिलेश यादव की कार को नुक्सान नहीं पंहुचा और वो सकुशल हैं.

तेज़ रफ़्तार में थी गाड़ियां

दरअसल अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ हरदोई ज़िले में हरपालपुर के बैठापुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मल्लावा बिलग्राम रोड पर मोड़ पर काफिले की एक गाड़ी ने तेज़ी से ब्रेक लगाया जिसकी वजह से काफिले में पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकराने लगीं, जानकारी के मुताबिक चार गाड़ियां आपस में टकराई हैं. हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी क्योंकि कई सपा नेता और कार्यकर्ता काफी बुरी तरह घायल हो गए थे.

मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। इस हादसे की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिनमें क्षतिग्रस्त गाड़ियां दिख रही हैं। घटनास्थल पर काफी लोगों का जमावड़ा है और एक एम्बुलेंस भी मौजूद है. हादसे के बाद घायलों के अस्पताल रवाना होने के बाद अखिलेश यादव कार्यक्रम में शिरकत के लिए वहां से रवाना हो गए.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हिमाचल प्रदेश की इस जगह पर ले ठंडी हवाओं का मजा!

लाइफस्टाइल डेस्क। क्या आप चिलचिलाती गर्मी से दूर जाना...

Supreme Court: तिकुनिया मामले में आशीष मिश्रा को राहत, अंतरिम जमानत अगले आदेश तक बरकरार

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी तिकुनिया हिंसा मामले में केंद्रीय...

Akhilesh ने कहा 2024 में यही 69000 लाएंगे बदलाव

कहते हैं कि रामराज्य में न्याय है, कहीं न्याय...

Today Weather Update: ओलावृष्टि से खेत में बिछी गेंहू की फसल, 20 तक बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम में...