depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Adani पर अखिलेश का तंज़, हमें इंतज़ार था उनके नंबर वन बनने का

उत्तर प्रदेशAdani पर अखिलेश का तंज़, हमें इंतज़ार था उनके नंबर वन बनने...

Date:

हरदोई में आज एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने इस मौके पर गौतम अडानी का नाम लिए बिना कहा कि एक कंपनी कुछ दिनों पहले तक दावा करती थी कि 70 हज़ार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे आज उसका मालिक जो दुनिया में नंबर दो पर था टॉप 20 की सूची से भी बाहर हो गया जबकि हम लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि वो नंबर वन होने जा रहा है.

एमएलसी चुनाव में डीएम एसपी और प्रशासन लड़ता है

अखिलेश ने इस मौके पर कहा हमारा भारत तभी अच्छा लगता है जब एक गुलदस्ते की तरह हो जिसमें हर रंग शामिल हो। ज़िले के वकास पर सपा प्रमुख ने कहा कि जो समाजवादी सरकार के समय संडीला में कारखाने लगे थे उसके आगे एक भी कारखाना नहीं लगा हरदोई में। एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत और सपा की हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा बेईमानी कर ले और बेईमानी की बधाई एक दूसरे को दे। यह पहला चुनाव नहीं है इससे भी पहले ऐसे चुनाव हुए हैं. जिला पंचायत चुनाव में कीमत लगाई गई, ब्लाक प्रमुख में पर्चे नहीं भरने दिए गए, एमएलसी चुनाव अब पुलिस और प्रशासन लड़ता है।

रामदेव योग छोड़ व्यापार कर रहे हैं

रामचरित मानस विवाद को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या और खुद को शूद्र बताने के सवाल को टालते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा 2022 में आय दो गुनी कर रही थी लेकिन आज आटा किस कीमत पर पहुंच गया है, गैस सिलेंडर किस दाम पर पहुँच गया, महंगाई चरम सीमा पर है, यह सब बड़े सवाल है जिनकी आपको और सरकार को चिंता करनी चाहिए। देश की अर्थव्यवस्था को बीजेपी ने खोखला कर दिया है. आगे उन्होंने कहा कि देश का बजट पास हुआ है, क्या किसी के चेहरे पर ख़ुशी दिखी, क्या लोग बजट को समझ पाए हैं. बाबा रामदेव के विवादित बयान पर अखिलेश ने कहा कि वो अब योग नहीं सिखा रहे हैं, वो अब व्यापार कर रहे हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अखिलेश ने कन्नौज से दाखिल किया नामांकन

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार की मौजूदगी...

क्या धोनी भी टीम इंडिया में वापसी करेंगे?

ऐसा लगता है कि आईपीएल का प्रदर्शन भारतीय टीम...

पश्चिम बंगाल में अगला जन्म लेना चाहते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी जहाँ भी चुनावी भाषण देने जाते हैं...