पिछले तीन चार दिनों में उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की वजह से हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक दर्जन से ज़्यादा हुई मौतों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों को रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक न चलाने का फैसला किया है, बता दें कि सोमवार को हापुड़ में एक साथ एक दर्जन से भी ज़्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गयी थी, इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर भी कई हादसों में लोगों की जाने गयी हैं.
जब कोहरा रहेगा नियम लागू रहेगा
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से कहा गया है कि यूपीएसआरटीसी की बसें राज्य में कोहरे की स्थिति को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक या फिर कोहरा साफ होने तक नहीं चलेंगी। क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कोहरे की स्थिति पर नजर रखने के लिए रात 8 बजे से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर तैनात रहेंगे। परिवहन निगम के सर्कुलर के मुताबिक कोहरे के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कोहरे के कारण रात में बसों का संचालन बंद किया गया है, आने वाले दिनों में मौसम को देखते हुए फैसले की समीक्षा की जाएगी।
एक ही दिन सात ज़िलों में हुए थे सड़क हादसे
बता दें कि एक ही दिन में सात जिलों में हुए सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हुई थी वहीँ 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सड़क हादसे नोएडा, हापुड़, औरैया, मैनपुरी, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर में हुए हैं।