depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

लिब्रालाइज्‍ड रेमिटैंस स्‍कीम के तहत विदेश भेजे जाने वाले पैसे पर 5 प्रतिशत टीसीएस देना होगा

बिज़नेसलिब्रालाइज्‍ड रेमिटैंस स्‍कीम के तहत विदेश भेजे जाने वाले पैसे पर 5...

Date:


लिब्रालाइज्‍ड रेमिटैंस स्‍कीम के तहत विदेश भेजे जाने वाले पैसे पर 5 प्रतिशत टीसीएस देना होगा

  • हालांकि सभी पैसों पर यह टैक्स नहीं लागू होगा
  • 700,000 रुपए से कम होने या कोई टूर पैकेज खरीदने पर लागू नहीं होगा

विदेश में अपने सगे संबंधियों या व्यापार के लिए पैसे भेजते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, विदेश में अगर आप पैसे भेजते हैं तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत हैं. इसमें कुछ नियमों को ध्यान रखना जरूरी है. जो लोग विदेश पैसे भेजते हैं उनको 1 अक्टूबर से लागू होने वाले स्रोत पर कर संग्रह टीसीएस: टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स प्रावधान को ध्यान में रखना होगा. 2020 के फाइनेंस एक्ट के मुताबिक, आरबीआई के लिब्रालाइज्‍ड रेमिटैंस स्‍कीम के तहत विदेश भेजे जाने वाले पैसे पर 5 प्रतिशत टीसीएस देना होगा.

समझे कहां छूट कहां नहीं?
हालांकि सरकार ने इस मामले में कुछ छूट दी है, जिसके तहत विदेश भेजे जाने वाले सभी पैसों पर यह टैक्स लागू नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर यह नियम भेजी जाने वाली राशि के 700,000 रुपए से कम होने या कोई टूर पैकेज खरीदने पर लागू नहीं होगा. इसके अलावा विदेश भेजे जाने वाली 700,000 रुपये से अधिक की राशि पर यह टैक्स तभी लागू होगा, जब यह राशि किसी टूर पैकेज के लिए नहीं होगी.बहुत से भारतीय लोग विदेशों में पढ़ाई के लिए बैंकों या वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लेते हैं.इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया गया है कि वित्तीय संस्थाओं से लोन लेकर जो पैसे पढ़ाई के लिए विदेश भेजे गए हैं और वो 700,000 रुपए से ज्यादा हैं तो 0.5 प्रतिशत टीसीएस लगाया जाएगा.इसके अलावा देश में तमाम टैक्स पेयर्स पर टीडीएस लागू होता है. ऐसे में यह नियम बनाया गया है कि अगर विदेश भेजने वाले टैक्स पेयर्स पर पहले से टीडीएस लागू हो चुका है तो उस पर टीसीएस से संबंधित प्रावधान लागू नहीं होंगे. 17 मार्च को फाइनेंस एक्ट में इन नियमों का ऐलान किया गया है, जो कि 1 अक्टूबर से लागू होंगे.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायबरेली से दिनेश प्रताप तो कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को टिकट

आखिरकार नामांकन की समयसीमा ख़त्म होने से पहले भाजपा...

शिखर से फिसला सेंसेक्स-निफ़्टी, पहले घंटे में तेज़ गिरावट

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 3 मई की सुबह 22,787 के...

दो शाखाओं में विभाजित होगा गोदरेज समूह, परिवार में बनी सहमति

30 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों के साथ साझा किए...