depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Citroen C3 Aircross: फेस्टिव सीजन में खरीदें गाड़ी, EMI अगले साल से होगी शुरू

UncategorizedCitroen C3 Aircross: फेस्टिव सीजन में खरीदें गाड़ी, EMI अगले साल से...

Date:

Citroen C3 Aircross Mileage: सिट्रोन ने कस्टमर की जरूरतों को समझते हुए मिड साइज SUV डिजाइन की है। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत से पर्दा उठा दिया है। इसके अलावा कार माइलेज का खुलासा किया गया है। कंपनी ने बताया कि कैसे कार को केवल 20 सेकंड में 5 सीटर बनाया जा सकता है।

5 सीटर और 7 सीटिंग विकल्प में बाजार में उतारा

Citroen C3 Aircross को बाजार में लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए सिट्रोन मिड-साइज एसयूवी को कंपनी ने 5 सीटर और 7 सीटिंग विकल्प में बाजार में उतारा है। जानकारी के लिए बता दें कि सिट्रोन की मिड साइज SUV के डिजाइन को देश के आम लोगोें की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।

सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस के साथ कंपनी की तरफ से 2 साल या 40,000 किलोमीटर(जो पहले हो) की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा बीच सड़क कार खराब होने की स्थिति में 24/7 Roadside Assistance की सुविधा कंपनी देगी। इतना ही नहीं कार की एक्सेसरीज पर 12 महीने या 10,000km की वारंटी भी है। कार के लिए एक्सटेंडेड वारंटी और मैंटेनेंस पैकेज ले सकते हैं। कार के साथ Citroen Finance की ओर से अनोखी स्कीम निकाली गई है। 31 अक्टूबर 2023 तक कार खरीदने वालों की ईएमआई अगले साल 2024 से भरनी होगी। इसका मतलब यह कि आज कार खरीदें और पैसे अगले साल से देने होंगे।

20 सेकंड में 5 सीटर कार

कार के थर्ड रो में दो इंडीविजुअल सीट हैं। जिन्हें फोल्ड या फिर रिमूव किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 20 सेकंड में तीसरी रो सीट को रिमूव किया जा सकता है। कार को तीन वेरिएंट्स उतारा गया हैं। You, Plus और Max, अगर कार का डुअल-टोन कलर ऑप्शन या फिर Vibe पैक लेना हैं तो ये ऑप्शन्स प्लस और मैक्स वेरिएंट्स में मिलेगा।

इंजन डिटेल

एसयूवी में 1.2 लीटर प्योरटेक110 इंजन दिया है। ये 5500 rpm पर 108 bhp की पावर और 1750 rpm पर 190 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। कार को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा है। अभी ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में नहीं है।

Citroen C3 Aircross Mileage

क्रेटा और सेल्टोस को टक्कर देने के लिए सिट्रोन मिड-साइज एसयूवी को उतारा है। माइलेज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि कार एक लीटर में 18.5kmpl का माइलेज देगी।

Citroen C3 Aircross Price

इस मिड-साइड SUV की कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है जो कि 11 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। सिट्रोन कार सीधी टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी। गौरतलब है कि ये इंटरोडक्टरी कीमतें हैं। इसका मतलब आगे चलकर इस गाड़ी की कीमत में और बदलाव की संभावना है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related