depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

चुनाव आने के साथ एसयूवी गाड़ियों की बढ़ी डिमांड, शोरूम में वेटिंग तो सेकेंड हैंड कार बाजार में बढ़ी डिमांड

विधानसभा चुनावचुनाव आने के साथ एसयूवी गाड़ियों की बढ़ी डिमांड, शोरूम में वेटिंग...

Date:


चुनाव आने के साथ एसयूवी गाड़ियों की बढ़ी डिमांड, शोरूम में वेटिंग तो सेकेंड हैंड कार बाजार में बढ़ी डिमांड

लखनऊ : SUV Cars In India – चुनाव में टिकट पाए नेताजी अब क्षेत्र में अपना रसूख दिखाने में लग गए हैं। ऐसे में उनको गाड़ियों का काफिला भी चाहिए। अब रसूख छोटी गाड़ियों से दिखने वाला नहीं है तो एसयूवी सेक्शन की गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है। लेकिन समस्या यह है कि इसमें पहले से ही कम से कम 8 से 10 सप्ताह की वेटिंग चल रही है। नेता शोरूम में अपने – अपने संपर्क और नेटवर्क साध कर गाड़ियां निकालने में लग गए हैं। यहां तक की जिनकी बुकिंग पहले हो चुकी है, उनसे निवेदन कर रहे हैं कि गाड़ी उनको पहले लेने दिया जाए।

Read also: निगम कर्मचारियों ने सालभर में किया 10 बार प्रदर्शन, जनता निगम चुनाव में लेगी बदला : दुर्गेश पाठक

लखनऊ टाटा के एसआरएम मोटर्स के मालिक पीयूष अग्रवाल का कहना है कि अभी डिमांड बढ़ी है। कंपनियां लेकिन सप्लाई नहीं दे पा रही हैं। डिमांड के अनुसार अगर कंपनी माल सप्लाई करे तो निश्चित तोर पर मुनाफा बढ़ेगा लेकिन हम डिमांड होने के बाद भी तत्काल में गाड़ियां नहीं दे पा रहे हैं। स्थिति यह है कि लोग कई जगह से पैरवी कराते हैं लेकिन उनकी मदद इस समय नहीं हो पा रही है। पुराने लखनऊ में स्थित पीआर हुंडई के मैनेजर देव का कहना है कि उनके यहां सबसे ज्यादा डिमांड क्रेटा की है लेकिन उसकी वेटिंग पहले ही चार से पांच महीने तक है। ऐसे में अभी गाड़ियां दे पाना संभव नहीं है।

बताते हैं कि चुनाव के समय निश्चित तौर पर डिमांड बढ़ जाती है। इस बार भी लोग आ रहे हैं। खासकर नेताओं की संख्या ज्यादा है लेकिन कम्पनी डिमांड के अनुसार माल नहीं दे पा रही है। इसकी वजह से 8 से 10 सप्ताह तक की वेटिंग है। ऐसे में हम चाहकर भी उनको तत्काल गाड़ी नहीं दे पा रहे हैं। वहीं, पीआर हुंडई के मैनेजर देव बताते हैं कि उनके यहां क्रेटा में छह महीने की वेटिंग चल रही है। वह बताते हैं कि हर महीने लगभग 60 गाड़ियां बुक हो रही हैं। इसकी तुलना में कंपनी हमें केवल 15 गाड़ियां दे पा रही है।

डिमांड के हिसाब से महज 35 फीसदी सप्लाई

मौजूदा समय करीब 5000 से ज्यादा एसयूवी गाड़ियों की डिमांड है। लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी शोरूम मालिक 1500 से ज्यादा गाड़ी नहीं दे पाते हैं। स्थिति यह है कि उसमें भी हर तरह से नेता और उसके कार्यकर्ता जुगाड़ लगाने में जुटे हैं। कार देखो डॉट कॉम लखनऊ के विनीत का दावा है कि उनके पिता जी के जानने वालों को वह गाड़ी नहीं दिला पा रहे है। पिताजी के मित्र,तीन गाड़ियां चाहते हैं लेकिन उसकी व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

पुरानी गाड़ियों की डिमांड बढ़ी

महानगर और विकास नगर इलाके में सेकेंड हैंड कार बाजार चलाने वाले संचालकों का दावा है कि मौजूदा समय जितनी गाड़ियां बिक रही हैं, उसमें सबसे ज्यादा डिमांड एसयूवी सेक्टर की गाड़ियों की है। पहले जहां महीने में 20 गाड़ियां बिकती थी, उनकी संख्या अब 35 से 40 तक पहुंच रही है। उसमें भी करीब 50 फीसदी गाड़ियां बड़ी है। मौजूदा समय कारोबारियों को रेट भी ठीक मिल रहा है। कभी तीन लाख रुपए में बिकने वाली गाड़ियों के अभी साढ़े तीन से चार लाख रुपए तक मिल रहे हैं। बाजार में अभी खरीददारों की संख्या ज्यादा है लेकिन चुनाव बाद बेचने वालों की संख्या बढ़ेगी।

Read also: UP Chunav PM Modi: बोले पीएम मोदी दिल्ली दिल तो यूपी उनकी धड़कन,पूर्व की सरकारों में लुटती थी तीर्थ यात्रियों की गाडियां

पांच हजार गाड़ियां लखनऊ में बिकी

कार संचालकों का दावा है कि पिछले एक महीने में लखनऊ में करीब 5000 गाड़ियां बिकी है। नवंबर के महीने में यह संख्या 3000 तक थी। इसमें 70 फीसदी गाड़ियां एसयूवी सेक्टर से आती है। लखनऊ में अभी छोटे – बड़े करीब 80 कार – बाजार हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बाजार खुलते ही सेंसेक्स निफ़्टी धड़ाम

ईरान-इज़राइल संघर्ष पर भारतीय शेयर बाज़ार वैसे भी पिछले...

सपा या कांग्रेस, किसने दिखाया बड़ा दिल?

अमित बिश्नोईलोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19...

राजस्थान में सड़क हादसा, मेरठ के सात लोग ज़िंदा जले

राजस्थान के सीकर जिले में फतेहपुर के चूरू-सालासार हाईवे...

राम नवमी पर अयोध्या में राम लला का सूर्याभिषेक

आज रामनवमी के दिन दोपहर 12.16 बजे अयोध्या के...