Kashmir Encounter: जम्मू और कश्मीर के शोपियां के अलशिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। शोपियां के अलशिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया हैं। पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम आतंकियों से मोर्चा ले रही है। मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
सुरक्षाबलों ने एक घर में छिपे दो आतंकियों को मार गिराया
पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है। आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। इससे पहले कुलगाम जिले के कुज्जर क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक घर में छिपे दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त बासित अमीन भट और फैसल साकिब अहमद लोन के रूप में हुई थी। दोनों स्थानीय हावुरा इलाके के रहने वाले बताए गए हैं।
चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना
दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वत्रिगाम वानिहामा इलाके में शाम अज्ञात आतंकियों ने दसवीं कक्षा के एक छात्र को गोली मार दी थी। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र की पहचान वात्रिगाम निवासी साहिल बशीर के रूप में हुई। गुरुवार को अस्पताल में साहिल ने दम तोड़ दिया। गोली उसकी गर्दन में लगी थी। नम आंखों के साथ साहिल को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
बताया जाता है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ आज तड़के शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करा लिया है। आतंकियों के सफाए के लिए आपरेशन जारी है।