Rajasthan Assembly Election BJP Candidates List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। भाजपा 41 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इन सीटों पर भाजपा ने अपने 7 सांसदों को टिकट देकर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा के इन सांसदों को यहां से मिला टिकट
भाजपा की जारी 41 प्रत्याशी सूची में जिन 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा गया है उनमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटावाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह बाबा बालकनाथ को तिजारा, दिया कुमारी को विद्याधर नगर, देवजी पटेल को सांचोर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर, भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ और नरेंद्र कुमार खींचड़ को मंडावा सीट से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। इस बार राज्य विधानसभा चुनाव में जिन सांसदों को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है उनके बारे में जानना भी जरूरी है।
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़
भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जयपुर की झोटावाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। राठौड़ जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से सांसद और केद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री हैं। इनका जन्म जैसलमेर में हुआ था। राठौड़ पूर्व निशानेबाज रहे हैं।
सांसद दिया कुमारी
भाजपा ने इन्हें विद्याधर नगर सीट से प्रत्याशी बनाया है। ये सीट जयपुर जिले में आती है। दिया कुमारी का जन्म जयपुर में हुआ है। वो राजसमंद सीट से सांसद हैं। इससे पहले वे सवाई माधोपुर से विधायक रह चुकी हैं। जयपुर की राजकुमारी दिया जयपुर के महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। 10 सितंबर 2013 को राजनीत सफर की शुरुआत करते हुए दिया भाजपा में शामिल हुईं थीं।
सांसद बाबा बालकनाथ
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बाबा बालकनाथ को अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से इस बार विधानसभा प्रत्याशी बनाया है। बालकनाथ वर्तमान में अलवर लोकसभा सीट से सांसद और बाबा मस्त नाथ विश्वविद्यालय के चांसलर हैं। वह नाथ संप्रदाय के आठवें प्रमुख महंत हैं। बाबा बालकनाथ का जन्म 16 अप्रैल 1984 को कोहराणा गांव में हुआ है।
सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
राज्यसभा सांसद मीणा को भाजपा ने सवाई माधोपुर सीट से विधानसभा का टिकट दिया है। मीणा किसान छवि के नेता हैं। पूर्वी राजस्थान में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। इसी का नतीजा है कि उन्हें प्रदेश में ‘बाबा’ के नाम से जाना जाता है। किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर कई बार विधायक और सांसद बन चुके हैं। 71 साल के सांसद मीणा का जन्म 3 नवंबर 1951 को दौसा में हुआ है।