Twitter Down: एलन मास्क के आने के बाद ट्विटर में बड़े बदलाव के साथ कई बार आउटेज की समस्या आई है। अब एक बार फिर से ट्विटर प्लेटफॉर्म के डाउन होने की जानकारी आ रही है। बता दें इस तरह की जानकारी देने वाली वेबसाइट क्वूदकमजमबजवत ने पुष्टि की है।
ट्विटर एक बार फिर से प्रभावित हुआ है। जिसके चलते ट्विटर के हजारों यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रभावित हुए हैं। कई यूजर्स ने ट्वीट देखने या पोस्ट करने का प्रयास करने पर एरर मैसेज देखने की शिकायत की है।
भले ये समस्या कुछ समय के लिए रही, लेकिन ट्विटर पर रुकावट के बाद हजारों यूजर्स ने अपने अनुभव माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट का साझा किए हैं। कुछ साझा मीम्स में ट्विटर प्रमुख एलन मस्क को ट्विटर को बहाल करने की दिशा में व्यस्त दिखाया है।
ट्विटर डाउन डिटेक्टर पर शिकायतें
ऑनलाइन सेवाओं पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक ट्विटर के साथ समस्याओं की लगभग 4,000 शिकायतें आई हैं। जिसमें से कुछ यूजर्स ने Rate limit exceeded error message की जानकारी दी है। ट्विटर ने आउटेज को स्वीकार नहीं किया या समस्या के कारण के लिए कोई जवाब नहीं दिया है।
ट्विटर यूजर्स को हुई समस्या
बता दें कि जो आउटेज रिपोर्ट किया था, उसे दुनिया भर में कई ट्विटर यूजर्स ने देखा। यहां तक कि ट्विटर यूजर को काफी देर तक समस्या का सामना करना पड़ा। कुछ ट्विटर यूजर पिक्चर साझा कर रहे हैं, जिसमें समस्या आ रही है।
साल मे तीसरी बार डाउन ट्विटर
ट्विटर डाउन होने की ये समस्या साल में तीसरी बार है। जब ट्विटर प्लेटफॉर्म को आउटेज का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 6 मार्च को ट्विटर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ट्विटर लिंक ने काम करना बंद कर दिया था। जिसमें ट्विटर यूजर लॉग इन करने में असमर्थ थे और कुछ ट्विटर यूजर इमेज लोड नहीं कर पा रहे थे। इसी तरह, 8 फरवरी को ट्विटर यूजर्स ने खुद को ट्वीट करने, अकाउंट फॉलो करने, डायरेक्ट मैसेज को एक्सेस में परेशानी की शिकायत की थी। ट्विटर ने खुद भी प्लेटफॉर्म पर कई तकनीकी समस्याओं का अनुभव किया था।