depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Twitter: नफरत फैलाने वाली पोस्ट से बचने को ट्विटर की Hateful Conduct Policy

इंटरनेशनलTwitter: नफरत फैलाने वाली पोस्ट से बचने को ट्विटर की Hateful Conduct...

Date:

नई दिल्ली। सोशल प्लेटफार्म पर आजकल गलत और भ्रामक पोस्ट वायरल होना आम बात है। इसके चलते कभी भी माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। इससे निपटने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कमर कसी है। ट्विटर यूजर्स के लिए उसके विचार साझा करने का एक सोशल मंच है। एक यूजर द्वारा की गई पोस्ट को इस सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए कई लोगों तक पहुंचाया जाता है। ऐसे में किसी एक यूजर द्वारा की गई गलत पोस्ट का नकारात्मक असर देखने को भी मिलता है। यही वजह है कि ट्विटर पर इस तरह की कोई स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए पॉलिसी बनाई गई है।

पोस्ट पर नजर आएगा अब नया लेबल

ट्विटर पोस्ट लिखने और शेयर करने के लिए यूजर्स को Hateful Conduct Policy का पालन करना अनिवार्य है। कंपनी द्वारा यूजर के पोस्ट पर नजर रखी जाती है। किसी स्थिति में अगर प्लेटफॉर्म पर Hateful Conduct Policy का उल्लंघन होता है तो कंपनी जांच के बाद एक्शन लेती है। इसी कड़ी में अब यूजर्स को ट्विटर पर एक नया लेबल नजर आ सकता है।

नफरत फैलाने वाली पोस्ट हो जाएगी गायब

ट्विटर ने यूजर्स के लिए कुछ नए लेबल्स पेश किए हैं। जिनका इस्तेमाल भविष्य में स्थिति के मुताबिक किया जाएगा। Hateful Conduct Policy का उल्लंघन होने पर कंपनी की ओर से ऐसे पोस्ट की विजिबिलिटी बहुत कम यूजर्स तक सीमित कर दी जाएगी। इतना ही नहीं, नफरत फैलाने वाले पोस्ट को ट्विटर पर खोज पाना भी मुश्किल होगा।

यूजर द्वारा शेयर की गई पोस्ट दूसरे यूजर को एक लेबल के साथ नजर आएगी। इस लेबल पर पोस्ट को शेयर और दिखाए ना जाने के पीछे की वजह देखी जा सकेगी। कंपनी ने हाल में अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए नए लेबल्स की जानकारी दी है।

ट्विटर की Hateful Conduct Policy

ट्विटर की Hateful Conduct Policy के मुताबिक किसी भी यूजर को नफरत फैलाने या किसी एक शख्स और ग्रुप को टारगेट करने की इजाजत नहीं मिलती। इस पॉलिसी के तहत ट्विटर यूजर जेंडर, कास्ट, देश, रेस, धर्म, उम्र और किसी गंभीर बीमारी के आधार पर किसी दूसरे यूजर के खिलाफ ट्वीट नहीं कर सकता। ट्विटर यूजर किसी ऐसी प्रोफाइल का भी इस्तेमाल नहीं कर सकता, जिसमें नफरत फैलाने का उद्देश्य निहित हो। ऐसी किसी भी पोस्ट पर यूजर को रिपोर्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जानिए कैसे मिलेगी Railway में Station मास्टर की नौकरी

क्या कोई ऐसा है जो सरकारी नौकरी नहीं करना...