धर्मशाला की सैर करे तो, इन जगहों को देखना न भूले!

धर्मशाला हिमाचल के कांगडा जिले में है, ये हिमाचल की खूबसूरत जगह में से एक है। बता दे, धर्मशाला के दो हिस्से हैं।

एक है लोअर धर्मशाला और दूसरा है अपर धर्मशाला।

लोअर धर्मशाला में  हर तरह की खरीदारी के लिए बाजार, कोर्ट और रहने-खाने के लिए होटल्स है और वही अपर धर्मशाला ख़ूबसूरती की मिसाल है।

ऐसे में अगर आप धर्मशाला की सैर करने जा रहे है तो ये जगह देखना न भूले।

नामग्याल मॉनेस्ट्री

नामग्याल मोनेस्ट्री धर्मशाला की वादियों में बसा हुआ है, यहां आपको अलग ही तरह के सुकून का एहसास होगा।

डल झील

कश्मीर में ही नहीं मेक्लोडगंज में भी डल झील है, यहां के हरे-भरे देवदार के पेड़ डल झील की खूबसूरती ओर भी बढ़ा देते है।

भगसुनाग झरना

धर्मशाला जाएं तो भगसुनाग झरना जरूर देखे, यहां पहुंचने के लिए आपको थोड़ी दूर की पैदल यात्रा करनी होगी।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे!