depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Today share market: Sensex 150 और Nifty में 71 अंक की बढ़त, अदाणी के शेयर में उछाल

नेशनलToday share market: Sensex 150 और Nifty में 71 अंक की बढ़त,...

Date:

Today share market: आज मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। आज मंगलवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 62,000 के पार पहुंच गया। इस समय सेंसेक्स 196.97 (0.32%) अंक की बढ़त के बाद 62,160.65 अंकों के लेवल पर है। जबकि निफ्टी भी 71.20 (0.39%) अंक मजबूत हुआ है। निफ्टी इस समय 18,385.60 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार सत्र में अदाणी समूह के शेयरों में मजबूती आई है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

आज इन कंपनियों के नतीजे आएगा

आज कुछ कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। जिसका असर आज दिन में इन कंपनियों के शेयरों पर पड़ेगा। आज दिन में जिन कंपनियों के शेयरों पर ब्रोकर्स की नजर रहेगी। उनमें अशोक लीलैंड, अमारा राजा बैटरीज, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, CMS इंफो सिस्टम्स, बायोकॉन, ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, गेब्रियल, फोर्टिस हेल्थकेयर, इंडोको रेमेडीज, गांधी स्पेशल ट्यूब्स, कोठारी प्रोडक्ट्स, JSW एनर्जी, मेट्रो ब्रांड्स, लाइका लैब्स, पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन, NMDC, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर, राधे डेवलपर्स, TN पेट्रो, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, TTK हेल्थकेयर के अलावा यूनिकेम लैब्स और अन्य प्रमुख कंपनियां हैं। इन सभी कंपनियों के आज मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजों के घोषणा करने वाली हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नोएल टाटा बन सकते हैं टाटा ग्रुप के मुखिया

बुधवार की रात भारतीय बिजनेस की दुनिया के प्रतीक...

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गयी

अजित पवार के एनसीपी गुट के वरिष्ठ नेता बाबा...

मदरसों को मिलने वाले सरकारी अनुदान को रोकने की सिफारिश

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मदरसों को...