depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Share market close: तेजी के साथ बंद हुए घरेलू शेयर बाजार Nifty में 90 अंकों की बढ़त

बिज़नेसShare market close: तेजी के साथ बंद हुए घरेलू शेयर बाजार Nifty...

Date:

नई दिल्ली। आज आठवें दिन शेयर बाजार में तेजी रही। आज बुधवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 235 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17,800 के पार निकल गया। सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत से भी बाजार धारणा को बल मिला।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 235.05 अंक यानी 0.39 फीसदी मजबूत होकर 60,392.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,437.64 तक गया और नीचे में 60,094.69 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 90.10 अंक यानी 0.51 फीसदी चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,812.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,825.75 तक गया और नीचे में 17,717.25 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, टाटा मोटर्स, HDFC Bank, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.48 फीसदी तक चढ़े।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, NTPC, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट और SBI सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.58 फीसदी तक गिर गए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related