मेरठ। मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा अजय कुमार ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक दरोगा की पहचान उसकी जेब में मिली पर्ची के आधार पर हुई। जीआरपी ने दरोगा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और थाना रेलवे रोड को इसकी सूचना दी। दरोगा के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस की जांच में पता चला कि दरोगा ने ये कदम पत्नी से विवाद के चलते उठाया है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर के अनुसार दरोगा अजय कुमार जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव ऊन निवासी थे। दरोगा अजय अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ शताब्दी नगर में एक किराये के मकान में रहते हैं। अजय कुमार ने 5 अप्रैल को तीन दिन की छुट्टी ली थी। इसके बाद उन्हें आठ अप्रैल को आमद दर्ज करानी थी। लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।
Read also: आग के मुहाने पर बैठा मेरठ, जिम्मेदार ने साधा मौन
इसके बाद दरोगा अजय की गैर हाजरी 9 अप्रैल को सिविल लाइन थाने में लिखी गयी थी। इसके बाद उनके परिजनों ने काफी तलाश किया जब नहीं मिले तो थाना परतापुर में उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस और परिवार के लोग दरोगा अजय की तलाश कर रहे थे। सोमवार रात मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर ऋषिकेश से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन योगा एक्सप्रेस के आगे कूदकर दरोगा अजय ने जान दे दी।
मौके पर पहुँचे जीआरपी जवानों ने मृतक व्यक्ति की जेब की तलाशी ली तो एक पर्ची निकाली। पर्ची में दरोगा अजय कुमार मेरठ क्राइम ब्रांच लिखा था। जीआरपी ने रेलवे रोड थाना और सदर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। शव की पहचान दरोगा अजय कुमार के रूप में हुई। दरोगा की मौत की जानकारी लगने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर और एएसपी कैंट सूरज राय सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।
मृतक दरोगा के परिजन भी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि पत्नी से झगड़ा के चलते दरोगा ने यह कदम उठाया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।