हैदराबाद। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा। शिखर धवन के 99 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक की मदद से लक्ष्य को दो विकेट खोकर 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। त्रिपाठी ने 48 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 14वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में हैदराबाद ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2023 में यह पंजाब किंग्स की पहली हार है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत।
शिखर धवन ने बनाए 99 नाबाद रन
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब की टीम एक समय पर 100 के अंदर सिमटती दिखाई दे रही थी। लेकिन टीम के कप्तान शिखर धवन के नाबाद 99 रन की बदौलत पंजाब 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। उनके अलावा सिर्फ सैम करन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। सैम करन ने 22 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए मयंक मार्कंडेय ने चार, उमरान मलिक और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।
राहुल के अर्धशतक ने दिलाई सनराइजर्स को जीत
सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंद पर 10 चौके और तीन सिक्स की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान एडेन मार्करम ने 21 गेंद पर छह चौके की मदद से 37 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा मयंक अग्रवाल ने 20 गेंद पर 21 और हैरी ब्रूक ने 14 गेंद पर 13 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने एक- एक विकेट झटके।
राहुल त्रिपाठी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हार के बाद पंजाब तीन मैच में दो जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर बनी हुई है। उनके ऊपर की सभी टीमों के चार- चार अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच को जीतकर आठवे स्थान पर आ गई है।