depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Share market stock market Today: बढ़त के साथ आज बाजार की शुरुआत

न्यूज़Share market stock market Today: बढ़त के साथ आज बाजार की शुरुआत

Date:

Share market stock market Today: आज बाजार की शुरूआत बढ़त के साथ हुई है। शेयर बाजार खुलने के बाद आज सेंसेक्स 124.50 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,511.05 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी भी आज 47.30 अंकों की बढ़त 0.25 प्रतिशत के साथ 18,873.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री-ओपनिंग में सपाट चाल

आज सोमवार सप्ताह के पहले दिन प्री-ओपनिंग में बाजार की सपाट है। 09:05 बजे के आसपास सेंसेक्स 25.07 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़त के साथ 63,409.65 के स्तर पर था। जब​कि इसी समय ही निफ्टी 37.70 अंक 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,863.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ऐसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल बाजार से​ मिल रहे संकेतों के बीच आज बाजार कमजोर रहने के आसार हैं। अमेरिकी बाजारों में भी कमजोर की आशंका है। यूएस बाजार में बीते 6 दिनों की तेजी रूक गई है। शुक्रवार को बाजार बंदी के दौरान Dow 110 अंक गिरा था। जबकि Nasdaq में 93 अंक की गिरावट देखी गई थी।

दूसरी ओर SGX Nifty 18900 अंकों के साथ सपाट है। Dow Futures 50 अंकों के नीचे आ गया था। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (16 जून) को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को सेंसेक्‍स में 466 अंकों और निफ्टी में 140 अंकों की बढ़त रही थी। ग्‍लोबल बाजारों का भारत के घरेलू बाजार पर आज असर देखने को मिल सकता है। बाजार कमजोर शुरुआत दिखा सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड वित्त वर्ष 2024 की पहली सीरीज आज से खुल रही है। इश्यू प्राइस 5926 रुपए प्रति ग्राम है। इमसें 23 जून तक आम लोग निवेश कर सकेंगे। टैक्स की बात करें तो डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अप्रैल 2023 से अब तक 11 फीसद से बढ़कर पौने चार लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

MVA की स्वाभिमान रैली में चुनावी गारंटियों का एलान

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन को मात देने की कोशिश...

अमरीकी चुनाव: ट्रम्प ने कमला हैरिस को बताया हिन्दू विरोधी

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा...

‘मैं बिजनेस का समर्थक हूँ लेकिन एकाधिकार का विरोधी’: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि...

ट्रम्प के चुनाव जीतने की संभावना में बिटकॉइन ने मारी उछाल, $75,000 के पार

अमरीका में राष्ट्रपति के चुनाव में क्रिप्टो करेंसी समर्थक...