बुधवार को 900 से ज़्यादा अंकों की भारी गिरावट के बाद आज भी शुरूआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार दबाव में नज़र आ रहा है. बाजार आज गिरावट के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक लगभग सपाट कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स में इस समय 70 अंकों की गिरावट नज़र आ रही है, वहीँ निफ़्टी में 18 अंकों की तेज़ी नज़र आ रही है. निफ़्टी बैंक और आई टी आज भी दबाव में हैं हालाँकि बाकि सूचकांक हरे निशान में नज़र आ रहे हैं। फिलहाल बाजार के शुरूआती कारोबार में उतार चढ़ाव है और बाजार अभी दिशा तलाशता हुआ नज़र आ रहा है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे ज़्यादा हलचल HDFC Bank, Reliance, Tata Steel, Adani Enterpris और ITC में नज़र आ रही है वहीँ BSE पर सबसे ज़्यादा एक्टिविटी Tata Motors, HDFC Bank, Reliance, Tata Steel और ITC में दिखाई दे रही है. निफ़्टी के टॉप गेनर्स में Adani Enterpris, Hero Motocorp, Adani Ports, M&M और Hindalco का नाम है और टॉप लूज़र्स में JSW Steel, Tata Steel, LTIMindtree और Bajaj Finance शामिल हैं. इसी तरह सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में M&M, Larsen, Infosys, Reliance और HUL का नाम है, वहीँ टॉप लूज़र्स में JSW Steel, Tata Steel, TCS, Bajaj Finance और Titan Company शामिल हैं.
प्रमुख एशियाई बाजारों की बात करें तो वहां मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है, निक्केई और स्ट्रेट टाइम्स हरे निशान में हैं वहीँ हैंगसैंग लाल निशान में नज़र आ रहा है. बुधवार को अमेरिकी बाजार दबाव में बंद हुए थे. Dow Jones Industrial में 38 अंकों की तेज़ी रही थी जबकि NASDAQ Composite में 88 अंकों की टूट हुई थी, इसके अलावा S&P 500 इंडेक्स 10 अंक की कमज़ोरी रही थी.