depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कांग्रेस अब लेकर आयी “नारी न्याय” गारंटी, परिवार की एक महिला को एक लाख की आर्थिक सहायता

नेशनलकांग्रेस अब लेकर आयी "नारी न्याय" गारंटी, परिवार की एक महिला को...

Date:

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी लगातार गारंटियों का एलान कर रही है, जातिगत जनगणना की गारंटी, फिर किसानों को MSP की गारंटी, इसके बाद युवाओं के लिए युवा न्याय की गारंटी और अब देश की आधी आबादी के लिए नारी न्याय की गारंटी लेकर आयी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स पर बताया कि कांग्रेस पार्टी आज “नारी न्याय” गारंटी की घोषणा करती है. ‘नारी न्याय’ गारंटी के अन्तर्गत 5 घोषणाएं की गयी हैं जिनमें सबसे बड़ी घोषणा सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए की सहायता है। इस गारंटी का नाम महालक्ष्मी गारंटी है.

इसी तरह आधी आबादी- पूरा हक के अंतर्गत सरकार बनने पर केंद्र द्वारा की नयी नियुक्तियों में आधी महिलाओं को मिलेंगी। इस तरह शक्ति का सम्मान योजना के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मील वर्कर्स के मासिक वेतन में केंद्र सरकार के योगदान को दोगुना करना है। नारी न्याय में चौथी गारंटी अधिकार मैत्री है, जिसमें हर पंचायत में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक क़ानूनी सहायक की नियुक्ति करना है. और अंत में सावित्री बाई फुले हॉस्टल जिसके अंतर्गत देश भर में सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ गर्ल्स हॉस्टल बनाये जायँगे और बाद में इन होस्टल्स की संख्या को बढ़ाकर दोगुना किया जायेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि ये बताने की जरूरत नहीं कि हमारी गारंटी खोखले वादे और जुमले नहीं होते। हमारा कहा पत्थर की लकीर होती है। खरगे ने कहा कि 1926 से अब तक का यही हमारा रिकॉर्ड है, उन्होंने कहा कि जब हमारे विरोधियों का जन्म हो रहा था तब से हम घोषणापत्र बना रहे हैं और उन्हें पूरा कर रहे हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ट्रम्प अपराधी के रूप में सजा पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने

डोनाल्ड ट्रम्प कल उस समय ऐसे पहले राष्ट्रपति बन...

मैं भी गलती कर सकता हूँ, मैं भी एक “इंसान” हूँ: पीएम मोदी

कभी खुद को अवतारी पुरुष बताने वाले प्रधानमंत्री मोदी...

घने कोहरे ने भदोही में मचाया कोहराम, आपस में टकरा गए आठ वाहन

घने कोहरे का कोहराम पूरे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर...

लॉस एंजिल्स में ‘आग का बवंडर’, अबतक 24 लोगों की मौत, 150 अरब अमेरिकी डॉलर का नुक्सान

फिल्मी सितारों की रिहाइशगाह के रूप में मशहूर अमेरिकी...