लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी लगातार गारंटियों का एलान कर रही है, जातिगत जनगणना की गारंटी, फिर किसानों को MSP की गारंटी, इसके बाद युवाओं के लिए युवा न्याय की गारंटी और अब देश की आधी आबादी के लिए नारी न्याय की गारंटी लेकर आयी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स पर बताया कि कांग्रेस पार्टी आज “नारी न्याय” गारंटी की घोषणा करती है. ‘नारी न्याय’ गारंटी के अन्तर्गत 5 घोषणाएं की गयी हैं जिनमें सबसे बड़ी घोषणा सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए की सहायता है। इस गारंटी का नाम महालक्ष्मी गारंटी है.
इसी तरह आधी आबादी- पूरा हक के अंतर्गत सरकार बनने पर केंद्र द्वारा की नयी नियुक्तियों में आधी महिलाओं को मिलेंगी। इस तरह शक्ति का सम्मान योजना के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मील वर्कर्स के मासिक वेतन में केंद्र सरकार के योगदान को दोगुना करना है। नारी न्याय में चौथी गारंटी अधिकार मैत्री है, जिसमें हर पंचायत में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक क़ानूनी सहायक की नियुक्ति करना है. और अंत में सावित्री बाई फुले हॉस्टल जिसके अंतर्गत देश भर में सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ गर्ल्स हॉस्टल बनाये जायँगे और बाद में इन होस्टल्स की संख्या को बढ़ाकर दोगुना किया जायेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि ये बताने की जरूरत नहीं कि हमारी गारंटी खोखले वादे और जुमले नहीं होते। हमारा कहा पत्थर की लकीर होती है। खरगे ने कहा कि 1926 से अब तक का यही हमारा रिकॉर्ड है, उन्होंने कहा कि जब हमारे विरोधियों का जन्म हो रहा था तब से हम घोषणापत्र बना रहे हैं और उन्हें पूरा कर रहे हैं।