कई सत्रों की तेज़ी के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में खुला। बाजार के मुख्य सूचकांकों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 115 और निफ़्टी में 30 अंकों की गिरावट नज़र आ रही है.
लार्ज कैप इंडेक्सों में गिरावट है, लेकिन स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 209 अंक की तेजी के साथ 49,093 अंक और निफ्टी स्मॉल कैप 86 अंक की तेजी के साथ 15,849 अंक पर कारोबार कर रहा है। Auto, PSU, FMCG, Metal, Realty, Media, Energy, Infra, PSE और public sector bank के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, IT और Pharma इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, पावर ग्रिड, रिलायंस, एचयूएल, भारती एयरटेल,इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, नेस्ले, एनटीपीसी, आईटीसी और एसबीआई गेनर्स हैं। वहीं एमएंडएम, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टीसीएस,अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्लू स्टील और इन्फोसिस गिरावट के साथ खुले हैं।
एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो और शंघाई के बाज़ारों में नरमी का कारोबार हो रहा है। वहीं हांगकांग, शंघाई, ताइपे और सियोल के बाजारों में हरे निशान कारोबार हो रहा है।