depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

दिग्गज टेक कंपनियों के तिमाही नतीजों से निराश शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 400 अंकों से ज़्यादा गिरा

फीचर्डदिग्गज टेक कंपनियों के तिमाही नतीजों से निराश शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 400...

Date:

शेयर बाजार ने कल आये रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों का पसंद किया वही टेक दिग्गज इनफ़ोसिस के नतीजों से उसे निराशा हुई है, उससे पहले TCS के नतीज़ों ने भी निराश किया। इसीलिए तीन दिन की बढ़त के बाद भारतीय शेयर बाज़ार में गैप डाउनओपनिंग हुई है. सेंसेक्स जहाँ 400 अंक नीचे खुला है वहीँ निफ़्टी 23200 के नीचे खुला।

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच 17 जनवरी को भारतीय सूचकांक गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 450.56 अंक नीचे 76,592.26 पर और निफ्टी 133.10 अंक नीचे 23,178.70 पर खुला। निफ्टी पर रिलायंस, हिंडाल्को, लार्सन, कोल इंडिया, एचयूएल प्रमुख लाभ में दिख रहे हैं वहीँ एक्सिस बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और श्रीराम फाइनेंस नुकसान में नज़र आ रहे हैं ।

शेयर बाजार को आज सबसे ज़्यादा मार टेक कंपनियों से मिल रही है जहाँ पर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ़्टी आईटी में 2.33 प्रतिशत की गिरावट है. निफ़्टी बैंक, कंस्यूमर ड्युरेबल्स, हेल्थ केयर, और BSE Teck बाजार को नीचे खींच रहे हैं. BSE मिडकैप और स्माल कैप भी लाल निशान में हैं. वहीँ BSE मेटल और आयल एंड गैस एक प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी दिखा रहे हैं.

NSE पर सबसे ज़्यादा हलचल Reliance में दिख रही है, उसके बाद, Axis Bank, Infosys, HDFC Bank और TCS में एक्टिविटी नज़र आ रही है. इसी तरह BSE पर सबसे मूवमेंट Reliance, Axis Bank, Infosys, Zomato और Tata Motors में नज़र आ रहा है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related