depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Diwali Festival से पहले राज्य कर विभाग ने बुलाई मिठाई विक्रेताओं की मीटिंग, दिए दिशा निर्देश

बिज़नेसDiwali Festival से पहले राज्य कर विभाग ने बुलाई मिठाई विक्रेताओं की...

Date:

Diwali Festival से पहले राज्य कर विभाग ने बुलाई मिठाई विक्रेताओं की मीटिंग, दिए दिशा निर्देशआगामी त्योहारों के दृष्टिगत राज्य कर विभाग में मिष्ठान्न व नमकीन विक्रेताओं की बैठक का आयोजन राज्य कर विभाग के मीटिंग हाल में किया गया। अपर आयुक्त ग्रेड 1 गोविंद सिंह बुद्धियाल जोन प्रथम व अपर आयुक्त ग्रेड 1 दिनेश कुमार मिश्रा जोन द्वितीय द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई।

टैक्स चोरी की संभावना बनी रहती है

बैठक में विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया कि त्यौहारी सीजन में यह देखने को मिलता है कि बहुत से दुकानदार बिना बिल जारी किये बिक्री करते है जिससे टैक्स चोरी की संभावना बनी रहती है। सभी व्यापारी यह सुनिश्चित कर लें कि बिना बिल के बिक्री न की जाए। ग्राहकों को बिल जरूर उपलब्ध कराया जाए। विभाग की और से भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राजस्व क्षति न हो। विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि नियमानुसार बिल जारी किये जा रहे है या नहीं।

समस्त बिलों को रिटर्न में जरुर घोषित किया जाए

बैठक में व्यापारियों द्वारा बिल जारी करने पर सहमति दी गई। गिफ्ट पैक व हेम्पर्स में अलग अलग रेट ऑफ़ टैक्स की वस्तुएं सम्मिलित होती है। गिफ्ट पैक व हेम्पर्स पर अधिकतम कर की वस्तु की दर से रेट ऑफ़ टैक्स जमा कराया जाए। समस्त बिलों को रिटर्न में जरुर घोषित किया जाए। बैठक में स्वीट्स व अन्य विक्रेताओं ने भाग ​लिया। इस मौके पर, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) संभाग–ए संजय कुमार, संयुक्त आयुक्त जिलाजीत, उपायुक्त (प्रशासन) विनय कुमार गौतम, उपायुक्त डाक्टर देवेंद्र कुमार सिंह व अन्य अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

WEF में ट्रम्प की खुली धमकी, अमेरिका में माल बनायें या फिर टैरिफ का सामना करें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 23 जनवरी को टैरिफ...

हरे निशान से शुरू बाजार लाल निशान में पहुंचा

बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स ने आज बढ़त के...

आई टी सेक्टर के चमकने से सेंसेक्स 566 अंक उछला

एचडीएफसी बैंक की तीसरी तिमाही बेहतर नतीजे और आई...

सोने को लगे पंख, दिल्ली में हुआ 83 हज़ार के पार

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयानों के बाद वैश्विक...