हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे और जजपा से गठबंधन टूटने के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ये बदलाव का इशारा है जो पूरे देश में होने वाला है. जयराम ने कहा कि हरियाणा में आज जो भगदड़ देखि जा रही है वो वक्त का बदलाव है. देश में किसानों और पहलवानों के साथ जो हुआ, ये उनके विरोध के दबाव में हो रहा है, यही पूरे देश में होने वाला है.
वहीँ हरियाणा कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में आज हुआ है वो जनभावना के दबाव में हुआ है। संवाददाताओं से बात करते हुए हुड्डा ने कहा ‘हरियाणा की जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है और आज गठबंधन टूटने और मुख्यमंत्री बदलने का जो नाटक हुआ है ये उसी के दबाव में हो रहा है।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ आज इस्तीफ़ा दे दिया। खट्टर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सुबह जाकर इस्तीफे सौंपे और उसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के रूप में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी को नेता चुन लिया गया जो आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी में गठबंधन को लेकर दरार पैदा होने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।