दक्षिण अफ्रीका में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। विश्वकप के पहले मैच में श्रीलंका ने रोमांचक तरीके से मेज़बान साउथ अफ्रीका को तीन रनों से मात दी। श्रीलंका को मैच जिताने में कप्तान चमारी अटापट्टू की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में इनोका रनावीरा का बड़ा हाथ रहा.
चमारी अटापट्टू की शानदार बल्लेबाज़ी
टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया। श्रीलंका का पहला विकेट 28 रनों पर गिरा, हर्षिता समाराविक्रमा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गयीं। इसके बाद चमारी अटापट्टू और विश्मी गुणारत्ना ने साझेदारी को मज़बूत किया और 86 रनों की साझेदारी निभाई, यहाँ पर विश्मी 35 रन बनाकर रन आउट हो गयीं। इसी स्कोर पर कप्तान चमारी अटापट्टू भी पवेलियन लौट गयी. चमारी अटापट्टू ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। अट्टापट्टू का का विकेट 18 वे ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा था, इसके बाद टीम के स्कोर में कोई ख़ास इज़ाफ़ा नहीं हुआ और दो विकेट भी गिर गए. श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 129 रन ही बना सकी.
इनोका रनावीरा के तीन विकेट
13 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था लेकिन श्रीलंका के गेंदबाज़ों में काफी अच्छी गेंदबाज़ी की विशेषकर इनोका रनावीरा, ओशादी रनासिंघे और सुगंधिका कुमारी ने विकेट निकालने में कामयाबी हासिल की। इनोका रनावीरा ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. साउथ अफ्रीका के लिए कई बल्लेबाज़ नज़रे जमाने के बाद आउट हुए इसलिए उनकी तरफ से किसी भी बल्लेबाज़ ने 30 रनों की पारी भी नहीं खेली। सबसे ज़्यादा रन कप्तान सुने लूस (28) बनाये। लॉरा वुलफ़ार्ट ने 18 और विकेटकीपर सिनालो जाफ़्टा ने 15 रन बनाये। आज दो मैच खेले जाने है. इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा वहीँ ऑस्ट्रलिया का सामना न्यूज़ीलैण्ड से होना है.