depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

भारत के इन शहरों का स्ट्रीट फूड है लाजवाब!

ट्रेवलभारत के इन शहरों का स्ट्रीट फूड है लाजवाब!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। भारत अपनी संस्कृति और सुन्दर जगहों के लिए तो फेमस है ही, लेकिन साथ ही यहां कुछ ऐसे शहर है जिनका स्ट्रीट फूड इतना लाजवाब होता है की लोग दूर – दूर से खाने के लिए आते है। अगर आपको कभी मौका मिले तो एक बार इन शहरों का ये स्ट्रीट फूड जरूर चखे, आपका दिल खुश हो जाएगा। चलिए जानते है।

वड़ा पाव, मुंबई

best street food in india city

मुंबई का वड़ा पाव इस शहर की शान है, इसे बर्गर का देशी अंदाज भी कहते है। ये यहां के लोग खूब शौक से खाते है, स्वाद के साथ – साथ की काफी कम पैसो में मिल जाता है। इसका स्वाद दुगना करने के लिए तली हुई हरी मिर्च दी जाती है।

छोले भटूरे, दिल्ली

best street food in india city

छोले भटूरे पंजाब की फेमस डिश है, ये पंजाब के लोग बढ़े शौक से खाते है। लेकिन दिल्ली के छोले भटूरे भी किसी से कम नहीं है। बता दे, विराट कोहली तक दिल्ली के छोले भटूरे पसंद करते है।

पोहा, इंदौर

best street food in india city

पोहा लोग ज्यादातर नाश्ते में खाना पसंद करते है और अगर बेस्ट पोहा की बात की जाए तो इंदौर में ये सबसे बहतरीन मिलते है। अगर आप यहां जाए तो इसे एक बार टेस्ट जरूर करे।

कचौरी, जयपुर

best street food in india city

कचौरी की बात आए तो जयपुर से बढ़िया जगह और कोई नहीं, यहां मावा, प्याज और दाल की कचौरी एक बार जरूर ट्राई करे। लोग इसे खाने के लिए दूर – दूर से आते है।

लिट्टी चोखा, पटना

best street food in india city

बिहार जाकर इसका लुफ्त जरूर ले, ये काफी फेमस फ़ूड है। वैसे तो अब ये आपको कही भी मिल जाएगी लेकिन जो स्वाद आपको पटना उसको आप भूल नहीं पाएंगे।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related