आख़िरकार स्नेह राणा की गुजरात जायंट्स ने इस प्रतियोगिता में जीत का खाता खोल लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद बेंगलुरु की आक्रामक शुरुआत ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया था। हालांकि छठे और 10वें ओवर के बीच हुई धीमी बल्लेबाज़ी ने कहीं ना कहीं अंत में काम बहुत कठिन कर दिया। डेथ गेंदबाज़ी एक बार फिर गुजरात की परेशानी बनी लेकिन अंत भला तो हो भला और अंक तालिका में गुजरात ने चौथा स्थान हासिल कर लिया। इस हार ने बेंगलुरु को प्रतियोगिता से बाहर तो नहीं किया है लेकिन यहां से मार्ग और कठिन होता चला जाएगा। कोच बेन सॉयर अपनी पूरी टीम को एक साथ बुलाकर कोई गुरुमंत्र दे रहे हैं। गुजरात ने दो अंक प्राप्त किए और बेंगलुरु को अंक तालिका में अंतिम पायदान पर खिसकाया। कल इस लीग में उन दो टीमो की जंग होगी जो अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर आ रही हैं।
फिर बना 200+ का स्कोर
मैच की बात करें तो गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 201 का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए RCB की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाने की पूरी कोशिश की. बैंगलोर के लिए सोफी डिवाइन ने 45 गेंदो पर सर्वाधिक 66 रन बनाए जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 32 और हेदर नाइट ने 30 रन की नाबाद उपयोगी पारी खेली. गुजरात की तरफ से एश गार्डनर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए वहीँ एनाबेल सदरलैंड को 2 सफलताएं मिली.
डंकली – देओल के पचासे
इससे पहले सोफी डंकली और हरलीन देओल ने अर्धशतकीय साझेदारी की, सोफिया डंकली ने 18 गेंदो पर 50 रन बनाकर टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक बनाया. डंकली 28 गेंदो पर 65 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं नौ चौकों और एक छक्के की मदद से हरलीन देओल ने 45 गेंदो पर 67 रन का स्कोर बनाया. ऐश्ली गार्डनर ने 19 और दयालन हेमलता ने 14 रन बनाये। RCB के लिए श्रेयंका पाटिल और हेदर नाईट ने 2-2 विकेट हासिल किये।