बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपना शिकंजा पूरी तरह कस लिया है. बांग्लादेश को पहली में 150 रनों पर आउट करके टीम इंडिया ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रनों पर घोषित कर दी और बांग्लादेश को जीत के लिए 513 के रनों का विशाल लक्ष्य दिया है, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अभी 42 रन बना लिए हैं और उसका अभी कोई विकेट आउट नहीं हुआ है. भारतीय गेंदबाज़ों के पास अभी पूरे दो दिन और 471 रन है. वहीँ बांग्लादेश के लिए इस मैच को बचा पाना अब काफी मुश्किल नज़र आ रहा है. कुछ प्रत्याशित करने के लिए उसके बल्लेबाज़ों को कुछ विलक्षण पारियां खेलनी होंगी।
गिल ने बनाया पहला टेस्ट शतक
बांग्लादेश की पारी आज जल्दी ही सिमट गयी. कुलदीप ने इबादत हुसैन को आउट करके अपना पंजा पूरा किया। बांग्लादेश की पूरी टीम भारत के 404 रनों के मुकाबले 150 रनों पर सिमट गयी. इस तरह भारत को 254 रनों की लीड मिली लेकिन उसने बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं कराया और बल्लेबाज़ी का फैसला किया। कई मैचों के बाद इसबार टीम इंडिया की पारी ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई लेकिन के एल राहुल एकबार फिर ज़्यादा कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 113 रनों की साझेदारी निभाई. 183 के स्कोर पर शुभमन गिल अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर आउट हो गए.
कुलदीप के जादू का है इंतज़ार
शुभमन के बाद पुजारा ने कोहली के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अपना शतक पूरा किया, भारत का स्कोर तब 258 रन हो चूका था और कुल लीड 512 रनों की हो चुकी थी, तभी कप्तान राहुल ने पारी को घोषित कर दिया। टीम इंडिया की सोच दिन के आखरी सेशन में बांग्लादेश के कुछ विकेट चटकाने की थी लेकिन नजमुल हसन शन्तो और ज़ाकिर हसन ने बचे हुए दिन को आसानी से निकाल दिया और इस बीच 42 रनों की साझेदारी भी पूरी की. अब कल चौथे दिन देखना है कि कुलदीप यादव पहली पारी की तरह अपनी उँगलियों का जादू कब दिखाते हैं.