बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही टीम इंडिया ने ऐसा शिकंजा कसा है जिससे निकलना पडोसी देश के लिए आसान नहीं है. टीम इंडिया ने 404 का स्कोर खड़ा कर बांग्लादेश के आठ बल्लेबाज़ सिर्फ 133 रनों उखाड़ दिए हैं. बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी को तबाह करने में मोहम्मद सिराज और 22 महीने बाद टीम में वापस लौटे कुलदीप यादव का हाथ रहा. कुलदीप ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए चार विकेट उखाड़े वहीँ मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के गिरने वाले पहले चार बल्लेबाज़ों में तीन को आउट करने में कामयाब रहे.
सिराज-कुलदीप बन गए काल
बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज सिराज की तेज़ी और कुलदीप की फिरकी के आगे विकेट पर नहीं टिक पाया. सबसे ज़्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने 28 बनाये वहीं लिटन दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश पारी की शुरुआत बेहद खराब रही नजमुल हसन शांतो पहली ही गेंद पर सिराज की गेंद पर पंत को कैच दे बैठे. पांच रनों पर ही उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड कर दिया. इसके बाद सिराज ने लिट्टन दास और जाकिर हसन को आउट कर बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. फिर शुरू हुआ कुलदीप की फिरकी का जादू और बाद में गिरे सभी चारों विकेट कुलदीप के नाम गए
श्रेयस न बना सके शतक
दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो श्रेयस अय्यर के शतक का सबको इंतज़ार था लेकिन सबको निराशा हाथ लगी क्योंकि अय्यर 86 रन बनाकर आउट हो गए. हालाँकि भाग्य ने उनका कल की तरह आज भी साथ दिया और आज भी उनका एक कैच ड्राप हुआ इसके बावजूद वो शतक लगाने में नाकाम रहे. इसके बाद लगा कि भारतीय पारी जल्द ही सिमट जाएगी लेकिन अश्विन और कुलदीप यादव की जोड़ी ने 87 रनों की साझेदारी कर डाली. इस बीच अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक भी जड़ दिया. हालाँकि कुलदीप यादव अर्धशतक से 10 रन दूर रह गए. इस साझेदारी की बदौलत ही टीम का स्कोर चार सौ के पार पहुँच पाया। बांग्लादेश को अभी फॉलोऑन बचना है हालाँकि उसके पास अभी सिर्फ मेहदी हसन मिराज हैं जो भारत के खिलाफ हुई एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में बल्ले से बड़ा अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।