नोएडा। मॉल में हेयर स्पा कराने गई महिला के अचानक वहां से चिल्लाते हुए बाहर निकली। महिला सीधा पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत दी।
बताया जाता है कि मॉल में हेयर स्पा कराने पहुंची एक महिला के साथ कर्मचारी ने छेड़छाड़ कर दी। इससे परेशान महिला वहां से बाहर निकल गई। उसने पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी। मामले में महिला की शिकायत पर कोतवाली क्षेत्र 20 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
हेयर स्पा के दौरान की छेड़छाड़
पुलिस के अनुसार कोतवाली फेस वन क्षेत्र के एक सेक्टर की रहने वाली महिला नोएडा के एक मॉल में स्पा सेंटर पर हेयर स्पा कराने गई थी। इसी दौरान स्पा सेंटर कर्मचारी ने हेयर स्पा करना शुरू किया और इस दौरान उसने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी।
महिला के मना करने के बाद वह लगातार छेड़छाड़ करता रहा। इससे महिला नाराज होकर शोर मचाती हुई बाहर चली आई। इसके बाद उसने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से की। नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और नामजद आरोपी अभिषेक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।